बीसीसीआई करने जा रहा है MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 को रिटायर, पढ़ें पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीसीसीआई करने जा रहा है MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 को रिटायर, पढ़ें पूरी खबर

धोनी से पहले सचिन की 10 नंबर जर्सी को भी बोर्ड ने रिटायर किया था। 

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय कप्तान और फिनिशिंग मास्टर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सम्मान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने धोनी की नंबर 7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। बता दें कि धोनी से पहले बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर की भी 10 नंबर जर्सी को रिटायर किया था।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने यह फैसला धोनी के सम्मान में उठाया है क्योंकि धोनी भारत के साथ दुनिया के कुछ महानतम कप्तानों में शुमार हैं। इसके अलावा धोनी ने भारत को आईसीसी के तीनों फाॅर्मेट (टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 व चैंपियंस ट्राॅफी 2013) में चैंपियन टीम बनाया था।

एनडीटीवी को सोर्स ने दी बड़ी जानकारी

तो वहीं इस मामले में एनडीटीवी की एक खबर की मानें तो उन्हें बीसीसीआई से करीब से जुड़े एक सोर्स जानकारी दी है कि बोर्ड ने धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। साथ ही बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट से जुड़े सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वह इस नंबर की जर्सी को ना पहने।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर इंडियन एक्सप्रेस से कहा- युवा और मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे एमएस धोनी की 7 नंबर की जर्सी न चुनें। बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। किसी नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता, और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है।

इस अधिकारी ने आगे कहा- फिलहाल भारतीय टीम में मौजूद और दावेदार खिलाड़ियों को 60 नंबर दिए गए हैं। हालांकि, कोई खिलाड़ी अगर 1 साल से टीम से बाहर है, लेकिन फिर भी हम उसका नंबर किसी नए खिलाड़ी को नहीं देते हैं। यानि के डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों के पास जर्सी नंबर चुनने के लिए केवल 30 से ज्यादा नंबर नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने Sanath Jayasuriya को अपना नया क्रिकेट सलाहकार नियुक्त किया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए