ICC World Cup 2023: भारतीय टीम में हो रहे परिवर्तनों से खुश है ये पूर्व सेलेक्टर, कही ये बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम में हो रहे परिवर्तनों से खुश है ये पूर्व सेलेक्टर, कही ये बड़ी बात

वर्ल्ड कप में अभी तक भारत ने खेले गए 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है। 

Team India (Photo Source: X/Twitter)
Team India (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम का जारी क्रिकेट वर्ल्ड 2023 में प्रदर्शन शानदार रहा है। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। तो वहीं इन तीनों मैचों के दौरान टीम की रोटेशन पाॅलिसी भी काम करती हुई नजर आई।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई की स्लो पिच पर भारतीय मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को खिलाया, तो वह आखिरी दो मुकाबलों में अहमदाबाद और दिल्ली की फ्लैट पिच को देखकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया, जो गेंद और बल्ले से योगदान दे सकते हैं। दूसरी ओर, अब इसको लेकर भारतीय टीम के पूर्व सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने बड़ा बयान दिया है।

अगर हम प्रतिष्ठा को देखेंगे तो सिराज बाहर और शमी अंदर होंगे- MSK Prasad

बता दें कि MSK Prasad ने हिदुंस्तान टाइम्स को दिए एक बयान के अनुसार कहा-  टीम मैनेजमेंट जो कर रहा है वह बिल्कुल सही है। यदि विकेट स्पिनरों के लिए अनुकूल हैं, तो अश्विन को खिलाना एक अच्छा विकल्प है, यदि यह एक सपाट पिच है तो शार्दुल जैसा कोई खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों के साथ कुछ प्रदान करता है और गेंद एक विकल्प बन जाती है।

जहां तक ​​शमी की बात है तो मुझे लगता है कि वह तभी खेलेंगे जब टीम मैनेजमेंट को लगेगा कि उन्हें सिराज या बुमराह में से किसी एक को आराम देने की जरूरत है। वे इस प्रकार के बैलेंस के साथ टीम के साथ बने हुए हैं।

यदि आप मुझसे पूछे कि अश्विन टीम मैनेजमेंट के फैसले से खुश कैसे हैं, तो हमें चैंपियनशिप जीतनी है यह फिर प्रतिष्ठा पर जाना है? अगर हम प्रतिष्ठा को देखेंगे तो मोहम्मद सिराज बाहर और मोहम्मद शमी अंदर होंगे। टीम में आपसी तालमेल काफी अच्छा है।

ये भी पढ़ें- इधर वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, उधर Sanju Samson दिग्गजों से मिलकर कुछ तगड़ा प्लान कर रहे हैं!

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए