जिस खिलाड़ी ने बर्बाद किया था अम्बाती रायुडू का करियर उसने चुनी WC की टीम, इस गेंदबाज को मौका देकर किया हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस खिलाड़ी ने बर्बाद किया था अम्बाती रायुडू का करियर उसने चुनी WC की टीम, इस गेंदबाज को मौका देकर किया हैरान

एमएसके प्रसाद ने 15 सदस्यीय अपनी इस टीम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है।

Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)

भारत के पूर्व कीपर-बल्लेबाज और चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने 2023 वनडे कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। एमएसके प्रसाद ने सभी को हैरान करते हुए अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में शामिल किया।

आखिरी बार भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी वर्ल्ड कप जीता था जब यह आखिरी बार 2011 में घरेलू मैदान पर खेला गया था। अब रोहित की कप्तानी में भी भारतीय खिलाड़ी उस प्रदर्शन को दोहराते हुए 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम साझा कर रहे हैं जिसे वो आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए देखना चाहेंगे। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स पर एक वीडियो में बीसीसीए के पूर्व चीफ सेलेक्टर प्रसाद ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का खुलासा किया।

एमएसके प्रसाद ने अपनी टीम में सैमसन और तिलक वर्मा को नहीं दी जगह

प्रसाद ने 15 सदस्यीय अपनी इस टीम में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है। जबकि उन्होंने इस टीम में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को जगह दी है। प्रसाद ने अपनी इस टीम में गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी नहीं शामिल किया है।

T20I स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी वर्ल्ड कप के लिए प्रसाद की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, वहीं उनके साथ-साथ अक्षर पटेल का भी नाम टीम में शामिल है। इसी के साथ बैकअप विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को टीम में जगह दी है।

बता दें कि हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गयी भारतीय टीम, प्रसाद की चुनी हुई टीम से थोड़ी अलग है। इस 17 सदस्यी टीम में ना तो अश्विन हैं और ना ही चहल को जगह मिली है, जबकि इस टीम में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जगह बनाने में कामयाब रहें हैं। वहीं संजू सैमसन को एशिया कप की टीम रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

एमएसके प्रसाद की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और इशान किशन (रिजर्व खिलाड़ी)

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?