'मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी होंगे'- Tilak Varma को लेकर पूर्व सेलेक्टर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी होंगे’- Tilak Varma को लेकर पूर्व सेलेक्टर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीन मैचों में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। 

Tilak Verma (Photo Source: Twitter)
Tilak Verma (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने बहुत ही कम समय में खुद को भारतीय टीम में स्थापित कर लिया है। गौरतलब है कि आईपीएल का 16वां सीजन तिलक वर्मा के लिए बहुत ही शानदार रहा था, जिसके बाद वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।

तो वहीं फिल्हाल वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं। जहां डेब्यू के बाद खेले गए तीन मैचों में शानदार बल्लेबाज करते हुए तिलक ने 139 रन बना लिए हैं। जब क्रीज पर तिलक बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो लगता है कि मानों उन्हें टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने का सालों का अनुभव हो।

दूसरी ओर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के इस प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है। प्रसाद को लगता है कि तिलक भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।

Tilak Varma को लेकर MSK प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि MSK प्रसाद ने पीटीआई के हवाले से तिलक वर्मा को लेकर कहा- हैदराबाद के लिए उनका लिस्ट एक क्रिकेट रिकाॅर्ड देखिए। उन्होंने 25 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 55 से अधिक का है। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और पांच अर्धशतक, इसका मतलब है कि कम से कम वह 50 फीसदी अपने अर्धशतक को शतक में बदल रहे हैं। स्ट्राइक रेट भी 100 से ज्यादा का है।

प्रसाद ने आगे कहा- मुझे लगता है कि तिलक वर्मा के बारे में सोचना बुरा विचार नहीं होगा, अगर श्रेयस ऐसा नहीं कर पाते हैं तो। इसके बाद ही आप तिलक वर्मा के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि वह भारत के लिए व्हाइट बाॅल क्रिकेट में नियमित खिलाड़ी साबित होने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- अगस्त 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp