मुख्य चयनकर्ता एमएसके ने प्रसाद ने कहा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में होगा सबसे अहम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुख्य चयनकर्ता एमएसके ने प्रसाद ने कहा टीम इंडिया का यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप में होगा सबसे अहम

Team India (Twitter)
Team India (Twitter)

टीम इंडिया के मुख्य चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का नाम बता दिया है।

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड से वनडे सीरीज़ जीत चुकी है। हालांकि टीम को टी20 सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब टीम इंडिया घरेलू सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले ही एमएसके प्रसाद ने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी का नाम बता दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका होगी अहम- प्रसाद

team india ( image source: twiiter)
team india ( image source: twiiter)

एमएसके प्रसाद ने कहा कि वर्ल्ड कप इंग्लैंड की धरती पर होना है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होंगे।

प्रसाद ने कहा कि धोनी के खेल से हर कोई वाक़िफ है। उन्होंने कहा कि धोनी की बल्लेबाज़ी और उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए हमेशा ही महत्वपूर्ण रहा है।

यही वह धोनी है जिन्हें हम जानते हैं

Indian team. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
Indian team. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

महेंद्र सिंह धोनी पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में धोनी ने जिस तरह का खेल दिखाया है वह काबिले तारीफ है।

प्रसाद ने कहा कि यही वह धोनी हैं जिन्हें हम शुरु से जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीच में कुछ मैचों में धोनी रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में जिस तरह उन्होंने बल्लेबाज़ी की है। उससे टीम को काफी फायदा हुआ है।

प्रसाद ने कहा कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले आईपीएल टूर्नामेंट धोनी के लिए काफी अहम होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में धोनी को वर्ल्ड कप की तैयारियों का भरपूर मौका मिल जाएगा।

close whatsapp