एमएसके प्रसाद ने कहा युवराज की होगी टीम में वापसी, लेकिन करना होगा ये काम
अद्यतन - दिसम्बर 6, 2017 7:34 पूर्वाह्न

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह 2019 में होने वाले विश्व कप में खेलने की उम्मीद लगाए बैठे है. और युवराज ने यो यो टेस्ट भी पास कर लिया है. जिसमे वो पहले असफल थे. बीसीसीआई के अधिकारी कुछ दिन पहले युवराज के रास्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में फिटनेस ट्रेनिंग करने की वजह से नाराज भी चल रहे थे. क्योंकि बीसीसीआई चाहती थी वो पंजाब की ओर से रणजी मैच खेले.
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान हो चुका है. लेकिन उसमें युवराज सिंह का चयन होना बाकी है. लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम में वापसी के संकेत देते हुए कहा है कि युवराज के नाम पर विचार कर सकते है. लेकिन उन्हें कुछ और रणजी मैच खेलने होंगे जिसके बाद हम निश्चित रूप से उनके नाम पर विचार करेंगे.
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने ये भी कहा कि उन्हें खुशी है कि युवराज ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है. लेकिन वो काफी वक्त से स्पर्धात्मक क्रिकेट नही खेली है. वही युवराज अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 जून को खेलने बाद टीम से बाहर चल रहे थे. और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से युवराज के बाहर होने का कारण भी उनका फिटनेस ही बताया जा रहा है.
युवराज ने पिछले दिनों यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में कहा ‘मैं असफल रहा हूं, मैं अभी नाकाम हूं, मैं तीन फिटनेस परीक्षणों में असफल रहा लेकिन मैं रविवार को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. और 17 साल बाद भी मैं अब भी असफल हो रहा हूं. युवराज ने कहा मैं अपने करियर को लेकर फैसला खुद करूँगा. मैं असफलता से डरता नही हूँ, मैं कई उतार चढ़ाव से गुजरा हूं, मैंने हार देखी है जो सफलता का सतंभ है.