मुजीब उर रहमान ने साथी खिलाड़ी Rashid Khan के जल्द स्वस्थ होने की कामना की  - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुजीब उर रहमान ने साथी खिलाड़ी Rashid Khan के जल्द स्वस्थ होने की कामना की 

हाल में ही पीठ की सर्जरी करवाई है राशिद खान ने 

Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)
Rashid Khan (Image Credit- Twitter X)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल में ही अपनी पीठ की एक सर्जरी करवाई है। तो वहीं फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और इसके बाद वह अपनी रिहैब की प्रक्रिया शुरू करेंगे।

दूसरी ओर, राशिद खान के जल्द से जल्द ठीक होने को लेकर साथी खिलाड़ी और दिग्गज स्पिनर मुजीब उर रहमान ने कामना की है। बता दें कि मुजीब ने राशिद खान के ऑपरेशन की एक फोटो को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर उन्हें टैग करते हुए लिखा- अल्लाह आपको शीघ्र स्वस्थ करे जल्दी ठीक हो जाओ चैंपियन (May Allah gave you speedy recovery Get well soon Champion)

देखें मुजीब उर रहमान की पोस्ट

तो वहीं मुजीब उर रहमान को लेकर साथी तेज गेंदबाज और वनडे क्रिकेट से रियाटरमेंट लेने वाले नवीन उल हक ने भी एक इंस्टा स्टोरी अपडेट कर राशिद खान के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी।

 

साथ ही बता दें कि राशिद खान इस सर्जरी के कारण बिग बैश लीग के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि 2017 से राशिद लगातार एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। तो वहीं हाल में ही खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में राशिद खान ने अफगान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

गौरतलब है कि राशिद ने खान ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले गए 9 मैचों में 4.48 की इकोनाॅमी और 35.27 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, उनकी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी।

ये भी पढ़ें- ‘मुझे इसका कोई भी अफसोस नहीं है’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने काॅन्ट्रैक्ट पर Nicola Carey

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए