Virat Kohli

‘मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है’, विराट कोहली ने ट्रोलिंग के बीच आलोचकों को दिया करारा जवाब

कोहली आईपीएल 2024 में अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 661 रन बना चुके हैं

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 में आज यानी 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। अब देखना है कि आज होने वाले मुकाबले को कौन अपने नाम करता है?

बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो उन्होंने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है। वह अब तक 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 661 रन बना चुके हैं। हालांकि, इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट को लेकर काफी आलोचना हुई थी। मगर पिछले कुछ पारियों में अपनी बल्लेबाजी से विराट ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

आलोचना की बहस उस वक्त तेज हो गई थी, जब दिग्गज सुनील गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप चयन से पहले कोहली की टी-20 क्षमताओं पर सवाल उठाए थे। इसके बाद कोहली ने जवाब दिया था और फिर दोनों दिग्गजों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी।

मुझे पता है कि मैं मैदान पर क्या कर सकता हूं- विराट कोहली

इस बीच कोहली ने Jio Cinema पर कहा, मुझे बिल्कुल भी प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। मुझे पता है कि मैं मैदान पर क्या कर सकता हूं। मुझे किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैं किस तरह का खिलाड़ी हूं, मेरी क्षमताएं क्या हैं। मैंने कभी किसी से नहीं पूछा कि कैसे एक मैच जीतना है। मैंने अलग-अलग परिस्थितियों में रहकर, असफल होकर सीखा है। ठीक है, आपने टीम के लिए एक या दो मैच जीते हैं, लेकिन आप वहां खड़े हो और बार-बार जीता रहे हो, तो यह संयोग से नहीं हो सकता।

बता दें कि इस बहस के बावजूद विराट कोहली को वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि वह आईपीएल की तरह मेगा टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

close whatsapp