'वह कुछ समय के लिए भारतीय गेंदबाजी के इस सेट अप में रहेंगे'- मुकेश कुमार को लेकर बोले जहीर खान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह कुछ समय के लिए भारतीय गेंदबाजी के इस सेट अप में रहेंगे’- मुकेश कुमार को लेकर बोले जहीर खान 

अपने डेब्यू मैच में मुकेश ने दो विकेट निकाले थे

Mukesh Kumar and Zaheer Khan (Image Credit- Twitter)
Mukesh Kumar and Zaheer Khan (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार फिल्हाल कुछ समय के लिए भारतीय गेंदबाजी के इस सेट अप में बने रहेंगे। गौरतलब है कि भारत के वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिला।

तो वहीं अपने डेब्यू मैच में मुकेश कुमार ने अपनी लाइन और लेंथ से कई भारतीय मैनेजमेंट के अलावा, क्रिकेट जगत को भी काफी प्रभावित किया था। बता दें कि पिछले काफी सीजन से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुकेश ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 2 विकेट हासिल किए थे।

जहीर खान ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि जियो सिनेमा से बात करते हुए जहीर खान ने मुकेश कुमार को लेकर कहा- वह (मुकेश कुमार) गेंदबाजी करते हुए अच्छे लग रहे थे। इसके बारे में कोई संदेह नहीं है। उनका पहले ही मैच गेंदबाजी काफी सटीक और स्वभाविक थी।

जहीर ने आगे कहा- जब आप भारतीय क्रिकेट टीम की ऐसी बेंच स्ट्रेंथ देखते हैं तो लगता है कि गेंदबाजी कितनी ठोस है। आप देखने वाले हैं कि मुकेश कुमार कुछ समय के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी के इस सेट अप में रहने वाले हैं।

अब यह उस पर निर्भर है कि वह यहां से चीजों का आगे कैसे बढ़ाता है। देखने लायक होगा कि वह यहां से अपनी गेंदबाजी के लेवल को कैसे ऊपर लेकर आता है। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी गेंदबाजी में थोड़ी और तेजी लानी होगा और वह इस लेवल पर सफल होना शुरू हो जाएंगे। आप मोहम्मद सिराज से कुछ सीख सकते हैं।

दूसरी ओर अब मुकेश कुमार दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाले लिमिटेड ओवर की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp