IPL 2024: MI पलटन वानखेड़े स्टेडियम में SRH को मात देने के लिए है पूरी तरह से तैयार, नेट्स में सभी ने जमकर बहाया पसीना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: MI पलटन वानखेड़े स्टेडियम में SRH को मात देने के लिए है पूरी तरह से तैयार, नेट्स में सभी ने जमकर बहाया पसीना

मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

Mumbai Indians (Pic SOurce-X)
Mumbai Indians (Pic SOurce-X)

आज यानी 6 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। बता दें, मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

हालांकि टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और उन्हें करारी शिकस्त देना चाहेगी। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। सभी बल्लेबाज आगामी मैच से पहले नेट्स में बड़े-बड़े छक्के लगाते हुए देखे गए।

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या ने काफी तगड़े शॉट्स खेले। यही नहीं जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। भले ही मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद टीम सनराइजर्स हैदराबाद को कड़ी टक्कर देना चाहेगी।

यह रही वीडियो:

बता दें कि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले हैं जिसमें से 3 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस अंतिम पायदान पर है। इस सीजन मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हैदराबाद टीम ने 10 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम के 12 अंक हैं और हैदराबाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। अपने पिछले मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक रन से जीत दर्ज की थी। अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम मुंबई इंडियंस को मात देना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए