जिस प्लेयर ने MI को बनाया चार बार IPL चैंपियन, उसी को अब टीम ने नियुक्त किया गेंदबाजी कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस प्लेयर ने MI को बनाया चार बार IPL चैंपियन, उसी को अब टीम ने नियुक्त किया गेंदबाजी कोच

मलिंगा आईपीएल 2024 के लिए बतौर गेंदबाजी कोच मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे।

Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)
Mumbai Indians (Photo Source: BCCI/IPL)

पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई ने लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मलिंगा पूर्व कीवी तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड की जगह लेंगे, जो काफी समय से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं।

मलिंगा को हाल ही में, राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया था। वह टूर्नामेंट के 15वें संस्करण राजस्थान की टीम में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि मलिंगा ने 2018 में मुंबई इंडियंस के मेंटोर के रूप में काम किया था, लेकिन 2021 में रिटायरमेंट लेने के बाद वो RR के साथ जुड़े थे। इससे पहले मलिंगा कई सालों तक बतौर प्लेयर मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और टीम को चार बार चैंपियन बना चुके थे।

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बॉन्ड ILT20 में एमआई अमीरात के लिए मुख्य कोच बने रहेंगे या नहीं। मुंबई इंडियंस के सेटअप में मलिंगा की वापसी उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। मलिंगा के मार्गदर्शन में, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मलिंगा मुंबई इंडियंस के लिए भी उसी तरह का काम कर पाते हैं या नहीं?

आईपीएल 2023 में फाइनल में जगह पक्की नहीं कर पाई मुंबई इंडियंस

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 16वें संस्करण में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम की टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई। शुरुआती दौर में उन्हें कई मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टूर्नामेंट के दूसरे स्टेज में उन्होंने शानदार लय हासिल की और  नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब रहे।

टीम 14 मैचों में 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला लेकिन क्वालीफायर 2 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस से हार गए। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वो टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रही।

close whatsapp