WPL 2023: हो जाइए तैयार, 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में होगा खिताबी मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023: हो जाइए तैयार, 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में होगा खिताबी मुकाबला

आज यानी 24 मार्च को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात दी और इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Mumbai Indians (Pic Source-Twitter)
Mumbai Indians (Pic Source-Twitter)

आज यानी 24 मार्च को खेले गए महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से मात दी और इस बेहतरीन टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। यूपी वॉरियर्स की मुंबई इंडियंस के सामने एक ना चली। ना तो वो गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पाई और ना ही बल्लेबाजी में।

एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम की ओर से इनफॉर्म खिलाड़ी नेट साइवर-ब्रंट ने 38 गेंदों में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 72 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 26 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। यास्तिका भाटिया ने 21 रन का योगदान दिया जबकि अमेलिया केर ने 29 रन बनाए।

यूपी वॉरियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट झटके। उनके अलावा अंजलि सरवानी और पारशवी चोपड़ा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में बनाई अपनी जगह

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत काफी खराब रही। कप्तान एलिसा हीली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गई। किरण नवगिरे ने 27 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 16 रन बनाए जबकि ग्रेस हैरिस इस महत्वपूर्ण मुकाबले में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यूपी वॉरियर्स 17.4 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई।

मुंबई इंडियंस की ओर से इस्सी वोंग ने इतिहास रच दिया। वो पहली महिला क्रिकेटर बनी जिन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में हैट्रिक पूरी की। उन्होंने कुल 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट झटके। साइका इशाक ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। अब 26 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

 

close whatsapp