टीम मुझे काफी अनुभवी खिलाड़ी मानती है- तिलक वर्मा ने दिया मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम मुझे काफी अनुभवी खिलाड़ी मानती है- तिलक वर्मा ने दिया मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा बयान

तिलक वर्मा के 17 गेंदों पर 37 रनों की पारी के बदलौत मुंबई इंडियंस SRH के खिलाफ 192 रन बनाने में कामयाब रही।  

Tilak Verma (Image Source: BCCI-IPL)
Tilak Verma (Image Source: BCCI-IPL)

आईपीएल 2023 के 25 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए । इस टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 28, ईशान किशन ने 38, कैमरून ग्रीन ने 64 और तिलक वर्मा ने 37 रनों की पारी खेली।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी SRH की टीम ने 19.5 ओवर में 178 रन ही बना सकी। बता दें इस टीम की ओर से मयंक अग्रवाल ने 48, कप्तान एडन मार्करम ने 22 और हेनरिक क्लासेन ने 36 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

टीम मुझे युवा या नए प्लेयर के तौर पर नहीं देखती है- तिलक वर्मा 

वहीं 17 गेंद में 37 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने मैच के बाद बताया कि, टीम में उन्हें कोई यंगस्टर नहीं समझता क्योंकि उन्हें बहुत मैच्योर खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने कहा कि, मैं पहले सीजन के दौरान यंगस्टर था लेकिन अब टीम मुझे यंगस्टर या नए के तौर पर नहीं देखती है। मैनेजमेंट मुझे काफी अनुभवी खिलाड़ी मानती है। इसलिए चीजे अब मेरे लिए काफी आसान हो गई है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, टीम मुझे इस तरह से ट्रीट करती है कि लगता ही नहीं है कि मैं आईपीएल या दूसरा टूर्नामेंट पहली बार खेल रहा हूं। क्रिकेट के भगवन सचिन तेंदुलकर और कप्तान रोहित शर्मा के साथ होने के कारण मैं काफी कॉंफिडेंट महसूस कर रहा हूं।

तिलक वर्मा ने कहा कि, सचिन तेंदुलकर ने मुझे कहा था कि आप बिल्कुल कि रन बनाना है या नहीं। साथ ही रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि चेहरे पर स्माइल रखो और अपना 100 प्रतिशत दो, बाकी सब खुद ही ठीक हो जाएगा। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 37 रनों की पारी के बदलौत मुंबई इंडियंस 192 रन बनाने में कामयाब रही।

close whatsapp