आईपीएल 2024 में मिला मुंबई इंडियंस को इस शानदार खिलाड़ी का साथ, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम भूमिका निभाने को है तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2024 में मिला मुंबई इंडियंस को इस शानदार खिलाड़ी का साथ, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम भूमिका निभाने को है तैयार

वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

Romario Shepherd (Pic Source-Twitter)
Romario Shepherd (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें, वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस ने उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है। रोमारियो शेफर्ड के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से भी कई महत्वपूर्ण मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।

यह भी पढ़े: नीदरलैंड टीम के खिलाड़ियों की कांप रही हैं टांगे, अफगानिस्तान के खिलाफ लगी रन आउट की हैट्रिक

रोमारियो शेफर्ड महत्वपूर्ण समय में टीम के लिए गेंदबाज के रूप में भी काफी अच्छा कार्य कर सकते हैं और नीचे बल्लेबाजी करते हुए भी विस्फोटक पारी खेल सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से 31 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 37.62 के औसत और 153.57 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। यही नहीं गेंदबाजी में उन्होंने 29.71 के औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

मुंबई इंडियंस आगामी सत्र में और भी बेहतर प्रदर्शन करने को देखेगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा था। उन्होंने टॉप 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इलिमेनटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया था लेकिन क्वालीफायर 2 में उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में और भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम के काफी खिलाड़ी अब फॉर्म में आ चुके हैं और आगामी सत्र में भी वो अपने इसी फॉर्म को आगे जारी रखना चाहेंगे। फिलहाल तमाम मुंबई इंडियंस के प्रशंसक भी इस बात से काफी खुश है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रोमारियो शेफर्ड उनकी टीम के साथ जुड़ गए हैं। पिछले सीजन में शेफर्ड को LSG ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अब उन्हें MI की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए