तिलक वर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी को लेकर बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां गलती हो गई - क्रिकट्रैकर हिंदी

तिलक वर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी को लेकर बताया कि आखिर उनकी टीम से कहां गलती हो गई

हमें ड्रेसिंग रूम से संदेश दिया गया था कि जितना गहराई तक पारी को ले जा सको उतना बेहतर है।

Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)
Tilak Varma. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। मुंबई अभी तक कुल 7 मुकाबले खेली हैं और सभी में उनको हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई का ऐसा प्रदर्शन पहली बार देखने को मिला है। लगातार सात मुकाबले हारने वाली मुंबई पहली टीम आईपीएल इतिहास में बन चुकी है। 22 अप्रैल को हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद में 3 विकेट से मात दी ।

मुंबई के डॉ डी.वाई.पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 3 विकेट शुरुआती 3 ओवर के अंदर ही गंवा दिए थे। जिसके बाद टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ टीम को 155 रन के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में चेन्नई की टीम ने 156 रन का स्कोर मुकाबले की आखिरी गेंद पर चौका मार के बनाया।

इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स 7 मुकाबलों में 2 जीत के 9वें पायदान पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है और उनका प्लेऑफ में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

हमें उम्‍मीद थी कि पिच सूखी होगी, लेकिन इसका बर्ताव बिल्कुल अलग देखने को मिला – तिलक वर्मा

पहली पारी के खत्म होने के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने इंटरव्यू में कहा कि, यह बहुत जरूरी था कि शुरुआत में ओवर में क्रीज पर जमें क्‍योंकि गेंद अच्‍छी तरह ग्रिप और सीम हो रही थी। हमें उम्‍मीद थी कि पिच सूखी होगी, लेकिन यह अलग तरह से खेली।’

उन्होंने आगे कहा कि, 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद हमने यह सोचा था कि चाहे कुछ भी हो हमको पूरे 20 ओवर खेलने हैं और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाना है। हमें ड्रेसिंग रूम से संदेश दिया गया था कि जितना गहराई तक पारी को ले जा सको उतना बेहतर है। इसलिए मैंने, पोलार्ड, ऋतिक शौकीन और जयदेव ने पारी को संभाला और जहां बुरी बॉल दिखी वहां हमने अच्छे शॉट्स लगाए।

close whatsapp