24 मार्च को मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से, जानिए कौन सी टीम का पलड़ा है भारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

24 मार्च को मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से, जानिए कौन सी टीम का पलड़ा है भारी

Rohit Sharma
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 12वां सीज़न 23 मार्च में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच से होगी। अगले दिन 24 मार्च को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

मुंबई की टीम 3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि दिल्ली की टीम हर हाल में इस बार खिताब जीतना चाहती है। इसके लिए टीम ने अपना नाम भी बदल दिया है।

मुंबई इंडियंस टीम का मजबूत पक्ष : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम भले ही पिछले सत्र में प्ले ऑफ भी नहीं खेल पाई हो लेकिन इस बार यह टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। टीम ने इस सत्र के लिए क्वांटन डीकॉक, युवराजसिंह और ईशान किशन जैसे धमाकेदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही संतुलित नजर आ रही है। अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा जोश ने टीम में नई ऊर्जा का संचार किया है।

रोहित शर्मा, क्वांटन डी कॉक, युवराज सिंह टीम की बल्लेबाजी को बेहद मजबूत बनाते हैं। हार्दिक पांड्या और क्रृणाल पांड्‍या जैसे ऑलरांउडर्स कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। टीम में जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों पर विकेट लेने की जिम्मेदारी है।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

यह है दिल्ली कैपिटल्स की ताकत : शिखर धवन के आने से दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस सत्र में बेहद मजबूत नजर आ रही है। ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और मनजोत कालरा टीम के लिए तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में अगर शिखर और पृथ्वी का बल्ले अगर इस मैच में चल जाता है तो यह दोनों दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ सकते हैं।

श्रेयर अय्यर टीम के मध्यम क्रम को मजबूती देते हैं उन्होंने आईपीएल के पिछले सत्र में 14 मैचों में 411 रन बनाए।टीम के पास क्रिस मॉरिस, शरफेन रदरफोर्ड, कोलिन इंग्राम जैसे जबरदस्त ऑलराउंडर है। ईशांत, ट्रेट बोल्ट, रबादा, अमित मिश्रा और संदीप लामिछाने टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाते हैं।

close whatsapp