साइका इशाक

साइका इशाक को झूलन गोस्वामी से मिलता है ‘गुरुमंत्र’, खुद किया खुलासा

यूपी वारियर्स के खिलाफ साइका इशाक ने 3 विकेट हासिल किए

UP-W vs MI-W (Photo Source: WPL/X)
UP-W vs MI-W (Photo Source: WPL/X)

WPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स को 42 रनों हराया। इसके साथ ही मुंबई ने टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल की।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट सिवर-ब्रंट (45 रन), अमेलिया कर (39 रन) और हरमनप्रीत कौर (33 रन) के महत्वपूर्ण रनों की मदद से यूपी वारियर्स के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन वारियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

मुंबई के लिए साइका इशाक ने दमदार गेंदबाजी की और 4 ओवर के स्पैल में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मैच के बाद उन्होंने जियो सिनेमा के ‘मैच सेंटर लाइव’ पर खास बातचीत की।

‘झूलन गोस्वामी से बात करने मात्र से समस्या का समाधान हो सकता है’

साइका इशाक ने अपने स्पेल के दौरान हरमनप्रीत कौर की सलाह के बारे में बताया। उन्होंने कहा, जब मैं गेंदबाजी कर रही थी तो उन्होंने मुझे सलाह दी। पिच भी रिएक्ट कर रहा था, इसलिए वह आईं और मुझसे पूछा, ‘आप क्या करना चाहते हैं?’ मैंने कहा कि मैं यॉर्कर फेंकूंगी और उन्होंने मुझसे कहा कि यह तेज गेंद होनी चाहिए और इस तरह मैंने किरण नवगिरे को आउट कर दिया।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, इसके बाद, जब ग्रेस हैरिस बल्लेबाजी कर रही थी, तो उन्होंने मेरी गेंद पर सिक्स जड़ दिया। हरमन ने मुझसे फिर पूछा कि क्या करना चाहती हो और मैंने उनसे कहा कि मैं गेंद को टर्न कराने के लिए धीमी गेंद डालूंगी और मुझे एक और विकेट मिल गया!

साइका ने आगे झूलन गोस्वामी की सलाह के बारे में बात की और बताया कि, झूलन गोस्वामी से बात करने मात्र से समस्या का समाधान हो सकता है। कोई भी समस्या हो, किसी भी स्थान पर, उनसे बात करने से ही समस्या का समाधान हो सकता है। मुझे उन्हें जवाब देने की भी जरूरत नहीं है, मैं बस वही सुनती हूं जो वह कहती है। मैं लगातार तीन मैचों में विकेट नहीं ले सकी। फिर, मैंने उनसे बात की और तुरंत अगले मैच में मुझे विकेट मिल गया।

close whatsapp