IPL फेज 2 से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतेगी मुंबई इंडियंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL फेज 2 से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा लगातार तीसरी बार ट्रॉफी जीतेगी मुंबई इंडियंस

IPL के पहले फेज में पांड्या ब्रदर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।

Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)
Hardik Pandya and Krunal Pandya. (Photo Source: Twitter)

IPL 2021 के दूसरे फेज को शुरू होने में बस कुछ दिन का समय रह गया है। इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर खिलाड़ी पांड्या ब्रदर्स अपनी टीम के साथ यूएई में जुड़ गए हैं। इससे पहले पांड्या ब्रदर्स श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन वहां हार्दिक का प्रदर्शन नाम के मुताबिक नहीं रहा था। उसी दौरे पर क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाए हो गए थे जिससे उबरकर अब वो आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

जब क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या यूएई पहुंचे तो उनसे MI टीम के जीतने के बारे में पूछा गया जिसपर हार्दिक ने कहा कि, “हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। हम पता है कि जैसा हमने पिछले साल किया था, वही इस साल भी करना है। हम आने वाले सीजन के लिए काफी उत्सुक हैं और जीत की उम्मीद करते हैं और सिर्फ उम्मीद नहीं, हमें विश्वास है कि हम लगातार तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कमयाब होंगे।”

पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था और MI की टीम लगातार दूसरी बार और कुल पांचवीं बार IPL ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। फिलहाल, मुंबई अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।

आईपीएल के पहले फेज में पांड्या ब्रदर्स का प्रदर्शन

*IPL 2021 के पहले फेज में हार्दिक पांड्या ने 7 मैचों में मात्र 52 रन बना पाए थे।
*पहले फेज में अपनी पीठ में चोट की वजह से हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी।
*क्रुणाल पांड्या ने 7 मैचों में 39 रन बना थे जबकि गेंद के साथ उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे।

क्या है फेज 2 का कार्यक्रम?

*आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होगा।
*इस फेज का पहला मैच CSK और MI के बीच होगा।
* दूसरा फेज कड़े बायो बबल नियम में खेला जाएगा।
*IPL फेज-2 में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।

close whatsapp