अब मुंबई टीम के खिलाड़ियों को 2024-25 सीजन से 100% वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद, जाने क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब मुंबई टीम के खिलाड़ियों को 2024-25 सीजन से 100% वेतन वृद्धि मिलने की उम्मीद, जाने क्या है पूरा मामला

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई और अब इससे पूरे सीजन में खिलाड़ियों की कमाई दोगुनी हो जाएगी।

Tanush Kotian and Tushar Deshpande Mumbai Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)
Tanush Kotian and Tushar Deshpande Mumbai Ranji Trophy. (Photo Source: Twitter)

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है जहां बोर्ड के सभी लोगों ने इस चीज पर सहमति व्यक्ति की है कि 2024-25 सीजन से मुंबई के खिलाड़ियों को 100% वेतन वृद्धि प्रदान की जाएगी। यह फैसला तब लिया गया जब राज्य संघ ने सिफारिश की कि खिलाड़ियों की बीसीसीआई की कमाई घरेलू क्रिकेट के समान होनी चाहिए।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई और अब इससे पूरे सीजन में खिलाड़ियों की कमाई दोगुनी हो जाएगी। बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खिलाड़ियों को तीन स्लैब में भुगतान कर रहा है। जो भी खिलाड़ी 40 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले हैं वो एक दिन में 60,000 रुपए कमाते हैं। 21-40 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी एक दिन में 50,000 रुपए कमाते है जबकि जिन खिलाड़ियों ने 20 मैच से कम खेले हैं वो 1 दिन में 40000 रुपए कमाते हैं।

उदाहरण के रूप में मुंबई के सलामी बल्लेबाज भूपेन लालवानी ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से सभी 10 मैच में भाग लिया था और मैच फीस के रूप में उन्होंने 17.2 लाख रुपए कमा चुके है। हालांकि अगर यह नियम पहले आया होता तो भूपेन लालवानी ने 34.4 लाख रुपए कमाए होते।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा कि, ‘हमें लगा कि खिलाड़ी और भी कमा सकते हैं खासतौर पर जो रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खेलते हैं। हमारे लिए लाल गेंद प्रारूप बहुत ही जरूरी है और मुंबई में रणजी ट्रॉफी सभी के दिल में एक खास जगह रखता है।

अगर रणजी ट्रॉफी फीस को दोगुना या तीन गुना कर दिया जाए तो कई लोग यह टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे: सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर घरेलू क्रिकेट की मैच फीस को बढ़ा दिया जाए तो इससे कई खिलाड़ी है जो घरेलू क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा भाग लेते हुए नजर आ सकते हैं।

सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘अगर रणजी ट्रॉफी की फीस दो गुना या तीन गुना हो जाए तो ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलते हुए देखा जा सकता है। वो स्लैब सिस्टम में खेलने के लिए तैयार होंगे। हर 10 फर्स्ट क्लास मुकाबलों के लिए आपको ज्यादा मिलेंगे। इसलिए मैं बीसीसीआई से यह अपील करता हूं कि इस पर भी निगरानी रखी जाए।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए