CWC 2023: IND vs NZ सेमीफाइनल की टिकटों को लेकर हो रहा है बड़ा घोटाला, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: IND vs NZ सेमीफाइनल की टिकटों को लेकर हो रहा है बड़ा घोटाला, मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

भारत ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है

Mumbai Police and India vs New Zealand. (Image Source: X)
Mumbai Police and India vs New Zealand. (Image Source: X)

भारत ने जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने सभी 9 लीग मैच जीते हैं, और अब उनका सामना पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में है।

जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले नॉकऑउट मुकाबले से पहले टिकटों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस को खबर लगी है कि वर्ल्ड कप 2023 के इस भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले की टिकटों को दोबारा बेचा जा रहा है और वो भी दस गुनी कीमतों पर बेचा जा रहा है।

IND vs NZ मुकाबले की टिकटों को दोबारा बेचा जा रहा है

मुंबई के सर्कल-1 के DCP प्रवीण मुंडे ने खुलासा किया है कि 2,500-4,000 रुपये के टिकट 25,000-50,000 रुपये में बेचे जा रहे हैं। DCP ने कहा कि उनकी टीम पहले ही आरोपियों से संपर्क कर चुकी है और आगे की जांच जारी है। हालांकि, इस तरह की घटनाएं इस टूर्नामेंट में कई बार सामने आ चुकी हैं।

यहां पढ़िए: CWC 2023: क्या 2019 की तरह इस बार भी न्यूजीलैंड के आगे भारत की होगी सिट्टी-पिट्टी गुल? रॉस टेलर ने दिया सनसनीखेज बयान

प्रवीण मुंडे ने मीडिया को बताया: “न्यूजीलैंड बनाम भारत वर्ल्ड कप मैच का टिकट, जिसकी कीमत लगभग 2500 से 4000 रुपये होगी, 25000-50000 रुपये में बेचा जा रहा था। हमारी टीम ने सूचना मिलने के बाद आरोपियों से संपर्क किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। अभी इस मामले में आगे की जांच जारी है।”

IND vs NZ सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमों पर डालिए एक नजर:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए