सचिन तेंदुलकर के जिगरी यार पर लगे हिंसा के आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR - क्रिकट्रैकर हिंदी

सचिन तेंदुलकर के जिगरी यार पर लगे हिंसा के आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

बांद्रा पुलिस ने जानकारी दी है कि कांबली को आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत बुक किया गया है। 

Sachin Tendulkar and Vinod Kambli
Sachin Tendulkar and Vinod Kambli. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और महान सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली पर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि कांबली ने नशे की हालत में 3 फरवरी शुक्रवार को अपनी पत्नी एंड्रिया हेवित के साथ ब्रांदा वेस्ट स्थित फ्लैट पर मारपीट की है। तो वहीं इसके बाद कांबली की पत्नी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

कांबली पर प्राथमिकी हुई दर्ज

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रांदा पुलिस ने कंफर्म किया है कि विनोद कांबली को आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत बुक किया गया है। जिसमें किसी खतरनाक वस्तु से जानबूझर कर हमला करना शामिल है। लेकिन साथ ही बताया गया है कि अभी तक सिर्फ प्राथमिकी दर्ज की गई और कांबली की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार यह घटना शुक्रवार की रात करीब रात के 1 से 2 बजे की बीच है, जब वह नशे की हालत में अपने फ्लैट पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कांबली ने अपनी पत्नी पर कुकिंग पैन से मारपीट की है, जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आई हैं।

तो वहीं इस घटना के बाद दंपत्ति का 12 साल का बेटा वहां मौजूद था, जिसने एस झगड़े को शांत करवाया। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में कांबली ने बहस के बाद अपनी पत्नी पर कुकिंग पैन से प्रहार कर दिया था।

एक समय कांबली की सचिन से होती थी तुलना

बता दें कि इस लैफ्ट हैंड दिग्गज बल्लेबाज की तुलना एक समय महान सचिन तेंदुलकर से होती थी। कांबली ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2000 में खेला था, पर क्रिकेट रिटायरमेंट की घोषणा साल 2011 में की थी। बता दें कि कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में 1084 और 104 वनडे मैचों में 2477 रन बनाए हैं।

close whatsapp