रोहित गुट में शामिल तिलक वर्मा का नया कारनामा, वीडियो के जरिए सूर्यकुमार यादव के भरे कान - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित गुट में शामिल तिलक वर्मा का नया कारनामा, वीडियो के जरिए सूर्यकुमार यादव के भरे कान

तिलक वर्मा ने कल SRH के खिलाफ लगाया था शानदार अर्धशतक।

Tilak And SKY (Image Credit- Instagram)
Tilak And SKY (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 में MI टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, जहां इन दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सूर्यकुमार यादव अभी तक मुंबई टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, जिसका कारण है उनकी सर्जरी। SKY की कुछ दिनों पहले सर्जरी हुई थी और वो फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं इसलिए वो टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, साथ ही खिलाड़ी भी SKY को मिस कर रहे हैं।

कब टीम के साथ जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव?

अब MI टीम को अपना अगला मैच 1 अप्रैल के दिन खेलना है, ये मैच राजस्थान टीम के खिलाफ मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं है, साथ ही किसी को भी नहीं पता है कि SKY कब MI टीम के साथ जुड़ेंगे।

सूर्यकुमार यादव की याद आ रही है रोहित गुट के खिलाड़ियों को

*तिलक वर्मा ने कल SRH के खिलाफ लगाया था शानदार अर्धशतक।
*जिसके बाद उन्होंने SKY स्टाइल में मनाया था उस अर्धशतक का जश्न।
*MI के नए वीडियो में तिलक बोले- सूर्यकुमार यादव का कॉपी किया था स्टाइल।
*साथ ही युवा बल्लेबाज ने वीडियो में कहा कि हम SKY भाऊ को मिस कर रहे हैं।

तिलक वर्मा का वीडियो सूर्यकुमार यादव को लेकर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

हार के बाद ड्रेसिंग में रूम क्या हुआ था?

वहीं MI लगातार 2 मैच हार गई है, ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश और हताश है। इस बीच कल के मैच के बाद ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर और हार्दिक पांड्या टीम के खिलाड़ियों को समझा रहे थे और उनमें जोश भरने का काम कर रहे थे। लेकिन इस दौरान टीम के खिलाड़ी हार्दिक की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे थे, दूसरी ओर अब MI टीम को हर मैच में जीत की कहानी लिखनी होगी वरना इस साल टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।

MI टीम ने ये वीडियो पोस्ट किया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

close whatsapp