हार्दिक को MI टीम की कप्तानी में फेल होता देख उन्हीं के साथी खिलाड़ी हैं खुश, सच आया सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक को MI टीम की कप्तानी में फेल होता देख उन्हीं के साथी खिलाड़ी हैं खुश, सच आया सामने

दिल्ली के खिलाफ महज 10 रनों के अंतर से हार गई थी मुंबई की टीम।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

हर मैच के बाद MI टीम के प्लेऑफ में जाना का सपना टूटने लगा है, जिसके बाद सभी के निशाने पर कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। तो दूसरी ओर टीम में कोई भी पांड्या की बात नहीं सुनता है, जिसका नजारा कई बार मैदान पर दिख गया है। वहीं दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद मुंबई के खिलाड़ी किसी तरह की कोई टेंशन में नजर नहीं आए।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फेल रहे हैं हार्दिक पांड्या

जी हां, MI टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या कप्तानी के अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी कुछ नहीं कर पाए हैं, जो टीम के लिए बड़ी परेशानी है। पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ जरूर थोड़े रन बनाए थे, लेकिन उससे पहले वो खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और गेंदबाजी में तो वो बल्लेबाजों को रन गिफ्ट में देकर जा रहे हैं। जो टीम इंडिया के लिए भी एक टेंशन है, टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए जो IPL के तुरंत बात शुरू होगा।

MI टीम के खिलाड़ियों को नहीं हैं हार्दिक पांड्या से मतलब

*दिल्ली के खिलाफ महज 10 रनों के अंतर से हार गई थी मुंबई की टीम।
*लेकिन हार के बाद भी MI टीम के खिलाड़ी नहीं आए निराश नजर।
*मुंबई टीम के खिलाड़ी दिल्ली के खिलाड़ियों से खुश होकर कर रहे थे आराम से बात।
*ये चीजें दिखाती है कि मुंबई टीम में पड़ी है फूट, नहीं है किसी को हार्दिक से मतलब।

मैच हारने के बाद MI टीम के खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

IPL ने कराया दो अफगानी खिलाड़ियों का मिलन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

अगला मैच किसके खिलाफ है मुंबई का?

MI टीम 9 में से 6 मैच हार गई है, ऐसे में टीम के लिए प्लेऑफ में जाने का सफर सबसे मुश्किल हो गया है। ऐसे में टीम को अपने बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, वहीं टीम का अगला मैच अब 30 अप्रैल के दिन होगा और इस मैच में हार्दिक की टीम का सामना LSG से होगा। हाल ही में LSG टीम ने राजस्थान के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें केएल की टीम को हार का सामना करना पड़ा था और MI के खिलाफ LSG की नजर कमबैक पर होगी।

close whatsapp