Ranji Trophy 2022: मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ 725 रनों की रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ranji Trophy 2022: मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ 725 रनों की रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की

सरफराज खान पिछले कुछ मुकाबलों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने इस मुकाबले में भी गजब की बल्लेबाजी की।

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

रणजी ट्रॉफी 2022 में खेले जा रहे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मुंबई ने उत्तराखंड के ऊपर 725 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले 1929-30 सीजन में न्यू साउथ वेल्स ने क्वींसलैंड को 685 रनों से मात दी थी। अब सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड मुंबई का हो गया है। इस जीत के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस बार की भी रणजी ट्रॉफी मुंबई की ही हो सकती है।

बता दें, पृथ्वी शॉ मुंबई टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 में जीत दिलाई थी, वहीं 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। अब वो चाहेंगे कि रणजी ट्रॉफी 2022 में भी मुंबई ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे और फाइनल में जीत दर्ज करे।

सरफराज खान और सुवेद पार्कर ने की धमाकेदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 8 विकेट खोकर 647 रन का पहाड़ उत्तराखंड के सामने खड़ा कर दिया था। टीम के टॉप तीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल और अरमान जाफर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी लेकिन इस शुरुआत को वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे। सरफराज खान पिछले कुछ मुकाबलों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने इस मुकाबले में भी गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 205 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 153 रन की नायाब पारी खेली। वहीं सुवेद पार्कर ने भी उनका खूब साथ दिया और 447 गेंदों में 21 चौके और 4 छक्कों की मदद से 252 रन कूट डाले।

उत्तराखंड अपनी पहली पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाई थी और 114 रन पर ऑल आउट हो गई था। स्पिनर शम्स मुलानी ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पर आकर खड़ा कर दिया था। पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुंबई टीम उत्तराखंड के ऊपर पूरी तरह से हावी हो गई।

दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल ने 103 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई ने 3 विकेट खोकर 261 रन बनाए और अपनी पारी को समाप्त किया। 795 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड जरा सी भी लड़ाई नहीं दिखा पाई और 69 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह यह मुकाबला मुंबई में 725 रनों से जीता।

close whatsapp