मुंबई का Wankhede Stadium दिसंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट की करेगा मेजबानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई का Wankhede Stadium दिसंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टेस्ट की करेगा मेजबानी

करीब 10 साल बाद महिला टेस्ट क्रिकेट लौट रहा है भारत

Wankhede Stadium. (Photo Source: Twitter)
Wankhede Stadium. (Photo Source: Twitter)

मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच, दिसंबर 2023 में होने वाले एक टेस्ट की मेजबानी करने के लिए एकदम तैयार है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑल फाॅर्मेट दौरे के लिए भारत आने वाली है।

तो वहीं यह एक टेस्ट मैच जो यहां पर खेला जाएगा, उसी दौरे के कुछ मैचों में से एक का हिस्सा है। साथ ही बता दें कि इस टेस्ट मैच के अलावा दोनों टीमों के बीच यहां तीन वनडे मैच भी क्रिकेट फैंस को देखने को मिलेंगे। साथ ही बता दें कि आगामी एकमात्र टेस्ट मैच ऐतिहासिक नजरिए से विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह लगभग एक दशक के अंतराल के बाद भारतीय धरती पर महिला टेस्ट क्रिकेट की वापसी का साक्षी बनने जा रहा है।

गौरतलब है कि आखिरी बार भारत में कोई टेस्ट मैच साल 2014 में खेला गया था, जब साउथ अफ्रीका और भारत के बीच यह मैसूर में हुआ था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला वानखेडे़ में 1984 में खेला था।

ऑलफाॅर्मेट सीरीज के होने से महिला क्रिकेट होगा चरम पर

बता दें कि आजकल महिला क्रिकेट में ऑलफाॅर्मेट क्रिकेट सीरीज काफी देखने को मिल रही है। इस सीरीज के अंतर्गत कोई भी टीम किसी दूसरे देश के दौरे पर जाती है, जहां पर वह कुछ टेस्ट, वनडे और टी-20 मैच खेलती है। इसे एशेज सीरीज के जैसा समझा जा सकता है।

तो वहीं जब इस बार ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर होगी, तो साल 2021 में जब ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर आई थी, उस दौरे के कुछ रोमांचक मैचों की यादें जरूर ताजा हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- अक्टूबर 10- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए