'मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा आखिरी मैच बोगुरा में खेले'- मुशफिकुर रहीम के आखिरी मैच को लेकर उनके पिता ने जाहिर की इच्छा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा आखिरी मैच बोगुरा में खेले’- मुशफिकुर रहीम के आखिरी मैच को लेकर उनके पिता ने जाहिर की इच्छा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मुशफिकुर रहीम बल्ले से रहे हैं फ्लॉप।

Mushfiqur Rahim (Photo Source: Twitter)
Mushfiqur Rahim (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। पहले दो मैचों में इंग्लिश टीम के आगे बुरी तरह फेल होने के बाद बांग्लादेशी टीम सीरीज हार चुकी है। सीरीज का आखिरी मैच 6 मार्च को खेला जाएगा जहां टीम की मंशा क्लीन-स्वीप से बचने की होगी।

बांग्लादेश के खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम इस वक्त से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच मुशफिकुर रहीम को लेकर उनके पिता बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं। रहीम के पिता चाहते हैं कि मुशफिकुर अपना आखिरी मैच बोगुरा में खेलें।

मुशफिकुर रहीम को लेकर यह है उनके पिता की इच्छा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मुशफिकुर रहीम 16 और दूसरे मैच में 4 रन पर आउट हो गए थे। फैंस तीसरे वनडे मैच में रहीम के बल्ले से शानदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं। इसी बीच मुशफिकुर के पिता महबूब उनके आखिरी मैच को लेकर बड़ा बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

मुशफिकुर के पिता चाहते हैं कि, रहीम अपना आखिरी मैच शहीद चंदू क्रिकेट स्टेडियम बोगुरा में खेलें। आपको बता दें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बोगुरा क्रिकेट मैदान से सारे उपकरण वापस ले लिए हैं। बोर्ड का कहना है कि वहां की लोकल ऑथोरिटी बोर्ड को सहयोग नहीं कर रही है।

रहीम के पिता महबूब ने कहा कि, ‘मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा मुशफिकुर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच शहीद चंदू क्रिकेट स्टेडियम बोगुरा में खेलें। मेरे साथ बोगुरा के सभी लोग इस बात से काफी खुश रहेंगे कि देश का बेटा और मेरे परिवार का बेटा अपना आखिरी मैच बोगुरा में खेलेगा।’

महबूब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के स्टेडियम पर लिए गए फैसले पर निराशा भी जाहिर की है। महबूब ने आगे बात करते हुए कहा, ‘BCB का फैसला बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। बोगुरा का शहीद चंदू स्टेडियम बोगुरा और उत्तरी श्रेत्र के निवासियो के लिए एकमात्र क्रिकेट मैदान है।’

close whatsapp