आईपीएल 2026 ऑक्शन में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने इतिहास रच दिया। अबू धाबी में मंगलवार को हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। इस जोरदार बोली ने यह साफ कर दिया कि टी20 क्रिकेट में उनकी कटर और वैरिएशन आज भी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती है।
मुस्ताफिजुर के लिए ऑक्शन में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली की शुरुआत की। आईपीएल 2025 में वह दिल्ली के लिए चोटिल जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेले थे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी बोली में शामिल हो गई, क्योंकि इससे पहले दोनों के बीच सफल साझेदारी रह चुकी है।
जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ी, कीमत तेजी से बढ़ती चली गई और जल्द ही आंकड़ा 5 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। दिल्ली और चेन्नई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। एक समय ऐसा लगा कि 5.4 करोड़ रुपये पर चेन्नई बाजी मार लेगी, लेकिन तभी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अचानक एंट्री ली और ऑक्शन की दिशा ही बदल गई।
KKR की 9.20 करोड़ की बोली, मुस्ताफिजुर ने रचा इतिहास
चेन्नई ने भी हार नहीं मानी और बोली को 7 करोड़ रुपये से आगे ले गई। इसके बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और सीईओ कासी विश्वनाथन के बीच चर्चा हुई, जिसके बाद टीम ने आखिरी कोशिश करते हुए बोली को करीब 9 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया। लेकिन KKR ने मजबूत इरादों के साथ 9.20 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई और मुस्ताफिजुर को अपने नाम कर लिया।
इस सौदे के साथ मुस्ताफिजुर रहमान KKR के लिए खेलने वाले चौथे बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले मशरफे मुर्तजा ने 2009 में, शाकिब अल हसन ने 2012 और 2014 में खिताबी सफर के दौरान और लिटन दास ने 2023 में कोलकाता का प्रतिनिधित्व किया था।
खैर, 30 वर्षीय मुस्ताफिजुर आईपीएल के बेहद अनुभवी गेंदबाज हैं। उन्होंने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। उनका पहला सीजन ऐतिहासिक रहा था, जब उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था, और वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने थे।
टी20 करियर में मुस्ताफिजुर ने 308 मैचों में 387 विकेट लिए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी रेट 7.43 रही है। आईपीएल में उन्होंने 60 मैचों में 65 विकेट झटके हैं। केकेआर के लिए “द फिज” की यह खरीद सिर्फ नाम भर की नहीं, बल्कि मैच जिताने वाले गेंदबाज में किया गया एक बड़ा निवेश है।
