Muttiah Muralidaran ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौनसी टीमें जीत सकती हैं World Cup 2023 - क्रिकट्रैकर हिंदी

Muttiah Muralidaran ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौनसी टीमें जीत सकती हैं World Cup 2023

5 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप

Muttiah Muralidaran (Image Credit- Twitter)
Muttiah Muralidaran (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरूआत 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में होने वाली है। तो वहीं पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

दूसरी ओर, क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले क्रिकेट जगत में काफी बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है। तो वहीं बयानबाजी के इस दौर को आगे बढ़ाते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने बड़ा बयान दिया है। अपने इस बयान में मुरली ने उन टीमों के नाम बताएं हैं जो इस आगामी टूर्नामेंट को अपने नाम कर सकती हैं।

Muttiah Muralidaran ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले मुथैया मुरलीधरन ने इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार कहा- मैं कहूंगा इस बार वर्ल्ड कप जीतने में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें आगे नजर आ रही हैं।

इन टीमों के पास आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के ज्यादा अवसर हैं। लेकिन क्रिकेट पूरी तरह से भाग्य पर निर्भर हैं, जैसा कि हम पिछले वर्ल्ड कप में देख चुके हैं। हमें लगा था कि वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड जीतेगा, लेकिन भाग्य ने इंग्लैंड का साथ दिया और वो वर्ल्ड कप जीता।

मुरली ने आगे कहा- भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों को स्पिन विकेटों का काफी फायदा मिलने वाला है। साथ ही उनके खिलाड़ी स्पिन खेलने के आदि हैं। मैं टूर्नामेंट के उत्साहित होने के साथ खुश हूं और उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया है।

ये भी पढ़ें- ‘Yuzvendra Chahal को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना बड़ी गलती हो सकती है’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए