बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: Muttiah Muralitharan ने बताया कि आखिर क्यों भारत-पाकिस्तान मैच और एशिया कप मैचों में नहीं आ रही है भीड़
एशिया कप सुपर फोर भारत बनाम पाकिस्तान मैच में स्टेडियम की सीट काफी खाली थी।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2023 6:41 अपराह्न

क्रिकेट जगत में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला एक महामुकाबला माना जाता है। बता दें कि भारत-पाक मुकाबले के लिए जैसे ही टिकट जारी होती हैं तो यह कुछ ही मिनटों में बिक जाती है। हालांकि, जारी एशिया कप 2023 में ऐसा देखने को नहीं मिला है।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच, जोकि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुआ था, इस मैच के दौरान बहुत सारी सीट स्टेडियम की खाली नजर आई थी। 35 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में सिर्फ 10 हजार दर्शक ही मैच देखने पहुंचे थे।
तो वहीं अब इस मसले पर व स्टेडियम में खाली पड़ी सीटों को लेकर, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरण ने बड़ा बयान दिया है। मुरली का कहना है कि इन खाली सीटों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट (PCB) बोर्ड जिम्मेदार हैं।
Muttiah Muralitharan ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस मसले को लेकर मुथैया मुरलीधरण ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा- पीसीबी ने इन क्रिकेट मैच की टिकटों की कीमत तय की हैं क्योंकि वे इस बार एशिया कप की मेजबानी कर रहे हैं। श्रीलंका इस समय आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और टिकट की कीमत महंगी है। उन्होंने (पीसीबी) अंतिम मौके (भारत-पाक मैच होने से कुछ समय पहले) पर टिकट की कीमत कम कर दी थी, लेकिन यह काम नहीं किया।
मुरलीधरण ने आगे कहा- टिकट की कीमत श्रीलंकाई रुपए में 6 हजार से शुरू होती है और अगर आप वीआईपी तरीके से मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए 40 से 50 हजार श्रीलंकाई रुपए लगेंगे, जोकि एक व्यक्ति की महीने भर की सैलरी के समान हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि श्रीलंका में कोई इतना पैसा खर्च करेगा।
ये भी पढ़ें- सितंबर 12- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो