शोएब अख्तर का 160KMPH वाला रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर अब उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

शोएब अख्तर का 160KMPH वाला रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर अब उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी।

Shoaib Akhtar & Umran Malik (Image Credit- Twiiter)
Shoaib Akhtar & Umran Malik (Image Credit- Twiiter)

भारतीय तेज गेंदबाजी सनसनी उमरान मलिक का कहना है कि, उनका ध्यान रिकॉर्ड तोड़ने पर नहीं बल्कि सही एरिया में गेंदबाजी करने का है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज, शोएब अख्तर ने पहली बार 2003 विश्व कप में 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जो आज तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 KMPH स्पीड तक की बॉलिंग की, ऐसे में कहा जाने लगा कि वह पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से कहर बरपाया। वह टूर्नामेंट में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए एक नियमित गेंदबाज थे, उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लिए। आईपीएल में एक सफल कार्यकाल के बाद, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत के लिए कॉल-अप अर्जित किया।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले उमरान मलिक ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले उमरान मलिक ने खुद शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर बात की है। इंडिया टुडे के हवाले से मलिक ने कहा है कि, “मेरा फोकस किसी रिकॉर्ड पर नहीं है, मैं सिर्फ अच्छे एरिया में बॉलिंग करना चाहता हूं ताकि अपने देश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में जीत दिला सकूं। मैं लगातार 150 की स्पीड से बॉलिंग करना चाहता हूं और जहां तक मेरा शरीर साथ देता है।”

उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर टीम में अपने साथी अब्दुल समद की तारीफ की। समद को लेकर उन्होंने कहा कि, अब्दुल ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया, वह हमेशा कहता था कि मैं धीरे बॉलिंग करता हूं उसी वजह से मेरा फोकस तेज गेंदबाजी करने पर हो गया।

मलिक ने अपना पहला आईपीएल 2021 में SRH द्वारा साइन किए जाने के बाद खेला था। उन्होंने भारतीय घरेलू सर्किट में जम्मू और कश्मीर का भी प्रतिनिधित्व किया है और एक लिस्ट-ए मैच खेला है। आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी फैंस उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

close whatsapp