काफी दिनों बाद एक-दूसरे से मिले विराट और अनुष्का
इससे पहले एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आए थे विराट कोहली।
अद्यतन - सितम्बर 12, 2022 6:03 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। पिछला कुछ दिन विराट कोहली के लिए क्रिकेट के लिहाज से अच्छा आ रहा है। उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और इसी के साथ ही वो पुराने लय में लौट चुके हैं। शतक लगाने के बाद से वो काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं।
इस बीच विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों विराट और अनुष्का एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है।
यहां देखिए अनुष्का शर्मा का वो पोस्ट
एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लिया था। उस ब्रेक का विराट कोहली को काफी फायदा मिला और वो इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आए थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की और अपने T20I करियर का पहला शतक लगाया।
विराट की नजरें होंगी टी-20 वर्ल्ड कप पर
आने वाले समय में विराट कोहली के लिए टी20 वर्ल्ड कप एक बड़ा टूर्नामेंट रहेगा लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और उस सीरीज में भी विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक विराट इस अच्छे फॉर्म को बरकरार रख पाते हैं।
वहीं अगर अनुष्का शर्मा की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग वह यूके में कर रही हैं। वहां से वह लगातार अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रही हैं।