"कोहली की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए": IPL 2024 Auction में स्टार्क-कमिंस ने लूटी तिजोरियां तो गुस्से से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा और कह दी कड़वी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

“कोहली की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए”: IPL 2024 Auction में स्टार्क-कमिंस ने लूटी तिजोरियां तो गुस्से से आगबबूला हुए आकाश चोपड़ा और कह दी कड़वी बात

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल नीलामी में 200 करोड़ रुपये के पर्स का सुझाव दिया है।

Aakash Chopra and Virat Kohli. (Image Source: Instagram)
Aakash Chopra and Virat Kohli. (Image Source: Instagram)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भारतीय खिलाड़ियों को दिए जा रहे वेतन पर असंतोष जाहिर किया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और अन्य आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक पैसे पाने के हकदार हैं।

आकाश चोपड़ा ने यह बात ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और पैट कमिंस (Pat Cummins) द्वारा आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचने के बाद कही है। आपको बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित आईपीएल 2024 ऑक्शन में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि सनराइजर्स (SRH) ने पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

Virat Kohli की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए: Aakash Chopra

इसके साथ ही ये दोनों ऑस्ट्रलियन स्टार आईपीएल के इतिहास के दो सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं। इस बीच, आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि अगर विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल नीलामी में आते हैं, तो उन्हें कम से कम 42 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, चोपड़ा ने आईपीएल नीलामी में 200 करोड़ रुपये के पर्स का भी सुझाव दिया, जिसमें से 150 करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए रखे जाने चाहिए।

यहां पढ़िए: RCB Final Squad 2024: आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पूरी टीम और खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालिए एक नजर

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “यह इंडियन प्रीमियर लीग है। एक खिलाड़ी को इतना कम और दूसरे को इतना ज्यादा पैसा कैसे मिल रहा है? वफादारी रॉयल्टी है। अगर कल जसप्रीत बुमराह MI से कहते हैं ‘कृपया मुझे रिलीज दें और मैं ऑक्शन में जाना चाहता हूं।’ या फिर विराट कोहली यही बात RCB से कहते हैं, तो उनकी कीमतें बढ़ जाएंगी, है ना? और ऐसा ही होना चाहिए?”

विदेशियों के लिए पैसों पर लिमिटेशन लगा दी जाए: आकाश चोपड़ा

चोपड़ा ने आगे कहा: “अगर यह ऑक्शन मार्केट तय करता है कि मिचेल स्टार्क की कीमत 25 करोड़ है, तो यह भी तय करेगा कि विराट कोहली की कीमत 42 करोड़ होनी चाहिए, या बुमराह की 35 करोड़ में जाने चाहिए। अगर विराट कोहली ऑक्शन टेबल पर आते हैं तो उनकी कीमत 42 करोड़ रुपये होगी। यदि ऐसा नहीं हो रहा है, तो कहीं तो चूक हो रही है। इसका एक हल यह है कि विदेशी खिलाड़ियों के लिए रखे जाने वाले पैसों पर लिमिटेशन लगा दी जाए।

यहां पढ़िए: “कभी नहीं सोचा था कि इतना….”- रातों रात करोड़ पति बने शुभम दुबे का ये बयान अब हो रहा है वायरल

उदाहरण के लिए, यदि आपके पास ₹200 करोड़ का पर्स है, जिसमें से 1.5 या 1.75 करोड़ रूपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए होना चाहिए, और शेष विदेशियों के लिए है। तभी सभी के साथ न्याय होगा, जो अभी नहीं हो रहा है। आप इस समय असमानता महसूस कर सकते हैं, जो अच्छी बात नहीं है।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए