"उसे सब प्यार करते हैं लेकिन....": पूर्व क्रिकेटर ने कोहली-गंभीर के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“उसे सब प्यार करते हैं लेकिन….”: पूर्व क्रिकेटर ने कोहली-गंभीर के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

पार्थिव पटेल ने अपना बेस्ट कप्तान चुना, और वो विराट कोहली और एमएस धोनी नहीं है!

Virat Kohli and Gautam Gambhir. (Image Source: BCCI-IPL)
Virat Kohli and Gautam Gambhir. (Image Source: BCCI-IPL)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने दिल्ली के दो नामी क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच सबसे बड़े अंतर को लेकर अपनी राय शेयर की है।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों दिल्ली से हैं, और मैदान पर अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा, कोहली और गंभीर ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के दौरान अपने विवाद के कारण खूब सुर्खियां बटोरी थी।

Virat Kohli और Gautam Gambhir दोनों विनम्र खिलाड़ी हैं: पार्थिव पटेल

इस बीच, पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों विनम्र खिलाड़ी हैं, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान थोड़े अधिक आक्रामक है। पटेल ने कोहली की जमकर तारीफ भी की है।

यहां पढ़िए: SA v IND: कौन है ये बिहार का लाल आकाशदीप, जिन्हें ODI सीरीज के लिए किया गया है टीम इंडिया में शामिल

ANI के अनुसार, पार्थिव पटेल ने फोरम कन्वेंशन सेंटर में छठे एडवांसमेंट इन एंडोरोलॉजी कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा: “विराट कोहली मैदान पर और मैदान के बाहर बहुत विनम्र हैं। गौतम भी बहुत विनम्र हैं। मेरा मतलब है कि जब आप क्रिकेट खेल रहे होते हैं, जब आप अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं, तो जाहिर तौर पर आपमें आक्रामकता आ जाती है।”

विराट कोहली थोड़े अधिक आक्रामक हैं: पार्थिव पटेल

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन हम सभी विराट कोहली से प्यार करते हैं, उन्हें काफी पसंद करते हैं। जिस तरह से वह जश्न मनाता है और चीजें करता है, सभी उसके दीवाने हैं। वह बहुत सारे लोगों को प्रेरित करता है। मैंने गौतम के साथ भी काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन मैं कहूंगा कि विराट थोड़े अधिक आक्रामक हैं।”

पार्थिव पटेल ने कहा उन्होंने सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली तीनों की कप्तानी में खेला है, लेकिन उनके दिल में उनके पहले कप्तान के लिए हमेशा एक सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा। पार्थिव ने पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को बेस्ट कप्तान के रूप में चुना।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए