टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना दिया है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने, वेंकटेश प्रसाद ने जमकर लगाई सबकी क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट को मजाक बना दिया है अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने, वेंकटेश प्रसाद ने जमकर लगाई सबकी क्लास

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने टेस्ट क्रिकेट को पछाड़ दिया है और इसे देखकर उन्हें बहुत ही बुरा लग रहा है।

Venkatesh Prasad
Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ समय में फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट काफी तेजी से ऊपर आया है। तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में खेलना चाहते हैं और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। ऐसे भी कई खिलाड़ी है जिन्होंने अपना केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय टीम की ओर से खत्म कर दिया है और अब उनका फोकस सिर्फ फ्रेंचाइजी लीग्स टूर्नामेंट में ही रहता है।

तमाम पूर्व खिलाड़ियों को यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है कि स्टार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम की ओर से ना खेलते हुए फ्रेंचाइजी लीग्स क्रिकेट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपना पक्ष रखा है।

वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने टेस्ट क्रिकेट को पछाड़ दिया है और इसे देखकर उन्हें बहुत ही बुरा लग रहा है। बता दें, दक्षिण अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा की है जिसमें सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि सीनियर खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में होने वाली SA20 लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

‘X’ पर एक यूजर ने वेंकटेश प्रसाद से सवाल पूछा कि, ‘आप इस पर क्या कहना चाहेंगे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी थर्ड ग्रेड टीम भेजी है? क्या टेस्ट Luxury बन चुका है?’

वेंकटेश प्रसाद ने दिया शानदार जवाब

इस पर वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि, ‘यह बहुत ही खराब बात है। महत्वता में फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने टेस्ट क्रिकेट को पछाड़ दिया है। उम्मीद करता हूं कि ऐसा आगे ना हो।’

दक्षिण अफ्रीका इस समय भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और उन्हें इसके बाद न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 4 फरवरी से शुरू हो रहा है जबकि दूसरा 13 फरवरी से खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए यह रही दक्षिण अफ्रीका टीम:

नील ब्रांड (कप्तान), डेविड बेडिंघम, रुआन डी स्वार्ड, क्लाइड फोर्टुइन (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली मपोंगवाना, डुआने ओलिवियर, डेन पेटरसन, कीगन पीटरसन, डेन पीट, डेन पीट, रेनार्ड वान टोंडर, शॉन वॉन बर्ग, खाया जोंडो।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए