'मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं जितना हो सके कड़ी मेहनत करूं'- टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने के बाद Rinku Singh - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि मैं जितना हो सके कड़ी मेहनत करूं’- टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू करने के बाद Rinku Singh

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में डेब्यू करने में सफल रहे हैं रिंकू सिंह 

Rinku Singh (Pic Source-Twitter)
Rinku Singh (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले कुछ समय से क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सुर्खियां बटोरी थी, इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 149.53 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 474 रन अपने नाम किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी निकले, तो वहीं गुजरात टाइंटस के खिलाफ यश दयाल के ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को मैच जिताना कौन भूल सकता है।

दूसरी ओर आईपीएल 2023 और पिछले तीन सीजन से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह को टीम इंडिया से बुलावा आया, और वो आयरलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कल 18 अगस्त को खेले गए मैच में डेब्यू करने में सफल रहे थे।

तो वहीं अपने डेब्यू को लेकर रिंकू सिंह ने जियोसिनेमा के साथ बातचीत में बड़ा बयान दिया है। रिंकू ने कहा है कि उनकी मां को जब यह पता चला तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं जितना हो सके कड़ी मेहनत करूं।

Rinku Singh का बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद रिंकू सिंह ने जियोसिनेमा के साथ बातचीत में कहा- मेरे लिए यह अच्छा एहसास है क्योंकि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। मैंने लगभग 10-12 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया और मेरे माता-पिता ने मेरे लिए एक टारगेट फिक्स किया और वो था भारत के लिए खेलना।

जब मेरे सेलेक्शन का मुझे फोन आया तो मैं अपने दोस्तों के साथ नोएडा में था। ये खबर पाते ही मैंने अपनी मां को फोन किया, तो वह बहुत भावुक हो गई। उनकी भावुक आवाज को सुनकर, मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं सका।

वे (रिंकू के माता-पिता) काफी समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे। वे बहुत खुश थे, मेरी मां मुझसे हमेशा कहती थी कि इंडिया के लिए सेलेक्शन पाने के लिए जितनी हो सके कड़ी मेहनत करूं, और यही वो दुआ है। इसलिए, मैं उनके सपने को जी रहा हूं।

ये भी पढ़ें- LSG आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू कर सकती है क्रिकेट एकेडमी

close whatsapp