रमीज राजा जूनियर ने वकार यूनिस पर लगाया नस्लवाद का आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

रमीज राजा जूनियर ने वकार यूनिस पर लगाया नस्लवाद का आरोप

वकार यूनिस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पंजाबी सीखने की सलाह देते थे!

Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)
Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा जूनियर ने वकार यूनिस पर नस्लवाद का गंभीर आरोप लगाया है। साल 2011 में वकार यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे, और रमीज राजा जूनियर ने दावा किया है कि इस दौरान उन्होंने उनके साथ जातिवाद और पक्षपात का व्यवहार किया था।

पिछले कुछ दिनों से वकार यूनिस पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है। हाल ही में अहमद शहजाद उनके करियर को बर्बाद करने के लिए पूर्व तेज गेंदबाज को दोषी ठहराया था, और अब रमीज राजा जूनियर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए है। राजा ने वकार पर नस्लवाद और पक्षपात का आरोप लगाया है।

रमीज राजा जूनियर ने वकार यूनिस पर लगाया नस्लवाद का आरोप

जिम्बाब्वे  दौरे पर दाएं-हाथ के बल्लेबाज को केवल दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का दोबारा मौका नहीं मिला। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी विफलता के लिए पूर्व कोच को दोषी ठहराया है।

साल 2011 के जिम्बाब्वे दौरे को भयानक करार देते हुए रमीज राजा जूनियर ने खुलासा किया कि उन्हें इस दौरान लगातार वकार यूनिस से ताने झेलने पड़े थे, क्योंकि वह कराची से ताल्लुक रखते है। 34-वर्षीय ने यह भी खुलासा किया कि वह पूर्व कोच के तानो से तंग आकर जिम्बाब्वे दौरे को बीच में छोड़कर घर वापस जाना चाहते थे।

रमीज राजा जूनियर ने एक स्थानीय चैनल को बताया: “पाकिस्तान के साथ मेरे एकमात्र अंतरराष्ट्रीय दौरे के दौरान मुझे वकार यूनुस के अनुचित और अन्यायपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ा था। मैं कराची से ताल्लुक रखता हूं, सिर्फ इसलिए उन्होंने मुझे पूरे दौरे के दौरान ताने मारे थे। वह दौरा मेरे लिए बहुत ज्यादा भयानक हो गया था, और मुझे केवल किसी भी हालत में अपने घर लौटना था।

उन्होंने मुझे टीम में बने रहने के लिए पंजाबी सीखने को कहा। वह सभी टीम मीटिंग  में पंजाबी में बात किया करते थे। एक बार मैंने उन्हें सोहेल भाई के साथ ट्रेनिंग के लिए जाने को कहा, तो उन्होंने मना कर दिया और कहा ‘यह कराची टीम नहीं है’।”

close whatsapp