'मेरा प्लान उन्हें हिट करने का...'- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से आग उगलने के बाद Aamer Jamal ने भरी हुंकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मेरा प्लान उन्हें हिट करने का…’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से आग उगलने के बाद Aamer Jamal ने भरी हुंकार

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आमेर जमाल ने 97 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली।

Aamer Jamal (Photo Source: X/Twitter)
Aamer Jamal (Photo Source: X/Twitter)

Aamer Jamal: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान पहली पारी में 313 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक एक ओवर में 6 रन बना लिए हैं।

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए आमेर जमाल ने शानदार बल्लेबाजी की है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पहले दिन के खेल के बाद आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने खुलासा किया कि उनका प्लान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अटैक करने का था, भले उनकी गेंदबाजी कैसी भी हो।

मैंने बहुत स्ट्रगल किया है- Aamer Jamal

पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बात करते हुए आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने कहा, ‘हमारी चर्चा थी कि जब भी हमारा नंबर- 7 या 8 बल्लेबाजी के लिए जाता है तो वे बहुत सारे बाउंसर फेंकते हैं। इसलिए बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले मैंने मैनेजमेंट से कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कहां गेंद डालते हैं। मेरा प्लान उन्हें हिट करने का है। मैं उनके बाउंसरों के लिए तैयार हूं।’

आपको बता दें आमेर जमाल (Aamer Jamal)  पहली टेस्ट सीरीज में पांच विकेट लेने और अर्धशतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जमाल ने 97 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बात करते हुए आमेर जमाल ने बताया कि करियर में यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है, लेकिन हार नहीं मानी।

आमेर जमाल (Aamer Jamal) ने कहा, ‘क्रिकेट मेरा जुनून है, जब आपका जुनून आपके प्रोफेशन में बदल जाता है तो आप इसका आनंद लेते हैं। आप उस वक्त स्ट्रेस ना लें। मैं जब गेंदबाजी और बल्लेबाजी करता हूं तो मैं उस पल को जीने की कोशिश करता हूं। ऐसा नहीं है कि मुझे मौका दिया गया है मैंने बहुत संघर्ष किया है और कभी हार नहीं मानी। इसलिए यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं तो योगदान देने का प्रयास करता हूं।’

close whatsapp