‘मेरे टीम के साथी मेरे भाई हैं, मैं उन्हें कभी भी कॉल कर सकता हूं’- धोनी, रोहित और कोहली के साथ अपने रिश्ते पर युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में नजर आएंगे चहल
अद्यतन - Jul 16, 2023 6:51 pm

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने साथी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली और संजू सैमसन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। चहल का कहना है कि साथी खिलाड़ी मेरे भाई हैं और मैं उन्हें किसी बात पर चर्चा करने के लिए कभी भी काॅल कर सकता हूं।
गौरतलब है कि साल 2016 में चहल ने धोनी की ही कप्तानी में वनडे और टी-20 में डेब्यू किया था, और इसके बाद उन्हें विराट कोहली व रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेलने का मौका मिला। तो वहीं आईपीएल में वह पिछले दो सालों से संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान राॅयल्स के लिए खेलते हुए दिख रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि Ranveer Allahbadia के साथ यूट्यूब चैनल पर युजवेंद्र चहल ने साथी क्रिकटरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। चहल ने कहा- मेरे टीम के साथी मेरे भाई हैं। माही भाई, विराट भइया, रोहित भइया या संजू, बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें मैं कभी भी कॉल कर सकता हूं और बता सकता हूं कि मुझे यह समस्या है, और मैं इस पर चर्चा करना चाहता हूं। मेरी बात सुनने के लिए वे हमेशा तैयार रहते हैं।
चहल ने अपने इस बयान में आगे कहा- हमने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया है। जब कभी भी हम अगर हम 1 महीने के लिए साथ में रहते हैं तो यह एक परिवार की तरह हो जाता है।
लेकिन मुझे लगता है कि आप अपने परिवार वालों से कभी इतनी खुली चर्चा नहीं कर सकते है, जितनी कि साथी खिलाड़ियों के साथ। हम अपनी पर्सनल लाइफ के साथ भविष्य की योजना को लेकर भी बात करते हैं। मैं अपनी पत्नी से भी कुछ बातों पर चर्चा नहीं कर पाता। मैं कोशिश कर रहा हूं, और यह अभी तक सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत ही है।