'नखरे नहीं चलेंगे': BCCI सचिव जय शाह ने ईशान किशन समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को जारी की सख्त चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘नखरे नहीं चलेंगे’: BCCI सचिव जय शाह ने ईशान किशन समेत सभी भारतीय खिलाड़ियों को जारी की सख्त चेतावनी

जय शाह ने सभी युवा और फिट खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलना अनिवार्य कर दिया है।

Jay Shah (Pic Source-Twitter)
Jay Shah (Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने साफ-साफ कहा है कि रणजी ट्रॉफी मैचों और ने घरेलू प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाड़ियों के नखरे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि अगर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA), टीम प्रबंधन या फिर राज्य टीम प्रबंधन चाहते हैं कि उन्हें घरेलू मैच खेलने हैं, तो फिर खिलाड़ियों को चयन के लिए उपलब्ध होना अनिवार्य होगा।

Ishan Kishan से खफा हैं Jay Shah

इस बीच, जय शाह (Jay Shah) युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से नाराज हैं, जो राहुल द्रविड़ के कहने के बावजूद झारखंड के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने को तैयार नहीं हैं। BCCI के सचिव ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को चेतावनी जारी की है कि भारतीय क्रिकेट टीम में चयन के लिए उन्हें रेड-बॉल घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है।

जय शाह ने कहा कि BCCI उन युवा खिलाड़ियों के किसी भी नखरे को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो फिट हैं। यह ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए एक इन डायरेक्ट मैसेज हो सकता है, जिन्होंने विदेशी दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया और फिर अब आईपीएल 2024 की तैयारी के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 मैचों में खेलने से मना कर दिया। हालांकि, BCCI के सचिव ने ईशान को लेकर अधिक कमेंट नहीं किया है।

“आपके नखरे नहीं चलेंगे”

जय शाह ने राजकोट में कहा: “हमें MCA से जो भी सलाह मिलती है जैसे कि किसी का शरीर सीमित ओवरों के क्रिकेट और रेड-बॉल क्रिकेट दोनों को संभालने में सक्षम नहीं है, तो हम उस मामले में ज्यादा कुछ कर नहीं सकते हैं। यह उस पर लागू होता है, जो फिट और युवा है – हम किसी अन्य नखरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह मैसेज सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है। हर किसी को खेलना होगा वरना मैं उन्हें खुली छूट दे रहा हूं कि वे अपने फैसले स्वतंत्र रूप से ले सकें।

सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को फोन पर बता दिया गया है और मैं उन्हें यह चीज लिखित रूप से भी बताने वाला हूं। अगर चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, कोच और कप्तान चाहते हैं कि आप रेड-बॉल क्रिकेट खेलें, तो आपको खेलना होगा। आपके नखरे नहीं चलेंगे। जहां तक ईशान किशन की बात है, तो वह अभी युवा हैं। लेकिन यह मैसेज सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है।”

close whatsapp