मुझे अभी तक इस बात का विश्वास नहीं हो रहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूँगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे अभी तक इस बात का विश्वास नहीं हो रहा कि मैं महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूँगा

Narayan Jagadeesan
Narayan Jagadeesan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है और अब सभी 8 टीम में कौन से खिलाड़ी है यह अब सभी को पता है और हर बार की तरह इस बार भी नीलामी के दौरान टीमों ने ऐसे घरेलू खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है जिन्हें इससे पहले कोई भी नहीं जानता होगा और इसी में नाम आता है इस बार नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन जिन्हें उनके बेस प्राइस में ही चेन्नई ने खरीद लिया.

मुझे उम्मीद नहीं थी

आईपीएल में चेन्नई की टीम का इस सीजन हिस्सा बनने वाले वाले नारायण जगदीशन ने अपने चयन पर स्पोर्टस्टार से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं उस समय टीवी पर आईपीएल नीलामी को देख रहा था और मुझे इस बात की कोई भी उम्मीद नहीं थी कि मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन जब चेन्नई ने मुझे खरीद लिया तो मुझे ऐसा लगा कि मैं सातवें आसमान में हूँ और ये मेरे लिए एक अच्छा अवसर है क्योंकी अभी मैं सिर्फ 22 साल का ही हूँ.”

खेलने का मौका मिलेगा

नारायण जगदीशन को को चेन्नई की टीम ने शामिल तो कर लिया है लेकिन उन्हें आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं इस पर संदेह रहेगा क्योंकी जब किसी टीम के पास धोनी जैसा खिलाड़ी पहले ही मौजूद हो तो वो किसी और विकेटकीपर के बारे में क्यों सोचेगी इसी पर जगदीशन ने कहा कि “धोनी के होते शायद मुझे टीम में खेलने का मौका नहीं मिले लेकिन यदि मुझे एक भी मैच खेलने का मौका मिलता है तो मैं उसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करूँगा.”  जगदीशन जब सिर्फ 8 साल के थे उस समय महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था.

तमिलनाडु लीग से मिला काफी लाभ

नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग की तारीफ़ करते हुए अपने इस इंटरव्यू में कहा कि इस लीग की वजह से कई युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रत्भा दिखाने का मौका मिला और जिस कारण अब उन्हें आईपीएल में भी खेलने का मौका मिल रहा है. मुरुगन अश्विन, टी नटराजन जैसे और भ खिलाड़ी इस लीग की वजह से ही सभी की नजरों में आयें है. धोनी के साथ किसी भी खिलाड़ी को खेलने का मौका मिलाना और उनके सतह ड्रेसिंग रूम शेयर करना इस समय किसी सपने से कम नहीं है.

close whatsapp