जब चंद्रकांत पंडित ने वरुण चक्रवर्ती की शर्ट को कैंची से फाड़ दिया... एन. जगदीशन ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब चंद्रकांत पंडित ने वरुण चक्रवर्ती की शर्ट को कैंची से फाड़ दिया… एन. जगदीशन ने किया बड़ा खुलासा

चंद्रकांत पंडित इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं।

Chandrakant Pandit (Photo Source: Twitter)
Chandrakant Pandit (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत धमाकेदार रही है। आगाज के बाद अब तक 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं और कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। एक टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे खिलाड़ियों का हाथ और खिलाड़ी के पीछे कोच खड़ा होता है।

कोच खिलाड़ियों को कई महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताता है, जिसे खिलाड़ी अच्छी तरह से फॉलो करते हैं। खिलाड़ी के अच्छे क्रिकेटिंग करियर के पीछे कई बेहतरीन कहानी होती है। ऐसी ही एक कहानी कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी नारायण जगदीशन ने चंद्रकांत पंडित के बारे में साझा की, जो KKR के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।

बता दें कि, चंद्रकांत पंडित इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं। उनके कोचिंग का स्टाइल हमेशा ही सुर्खियों में रहा है और कई लोगों ने इसकी जमकर आलोचना भी की है। इस बीच नारायण जगदीशन ने IPL 2024 के कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए मैच के दौरान एक बड़ा खुलासा किया।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ तमिल कमेंट्री में नारायण जगदीशन ने खुलासा किया, ‘पिछले साल केकेआर कैंप में चंद्रकांत पंडित ने कहा था कि आज Sleeveless Day है और वरुण चक्रवर्ती उस दिन गलती से फुल Sleeves पहनकर ट्रेनिंग में आ गए थे। चंद्रकांत पंडित ने उन्हें सबसे अलग हटकर बुलाया और फिर कैची से उनकी शर्ट को Sleeveless कर दिया।’

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया। इस मैच में केकेआर के खिलाड़ियों ने तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए।

टीम की ओर से सुनील नारायण ने सर्वाधिक 85 रनों की पारी खेली। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 166 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 55 रन बनाए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए