अपने टी20 डेब्यू में विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने से डर रहे थे नसीम शाह, खुद तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने टी20 डेब्यू में विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने से डर रहे थे नसीम शाह, खुद तेज गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा

नसीम शाह ने भारत के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

Naseem Shah
Naseem Shah. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ दुबई में अपने टी20 डेब्यू को याद किया। नसीम शाह ने कहा कि यह सच में काफी यादगार अनुभव था कि उन्होंने इस प्रारूप में भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

बता दें, नसीम शाह ने अंतरराष्ट्रीय टी20 की अपनी दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड कर दिया था। यही नहीं नसीम शाह ने विराट कोहली के खिलाफ भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और सूर्यकुमार यादव को अपना दूसरा शिकार बनाया था। नसीम शाह ने भारत के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

इस्लामाबाद यूनाइटेड पॉडकास्ट पर बात करते हुए नसीम शाह ने कहा कि, ‘जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए तो मुझे लगा कि यह थोड़ा मुश्किल होगा। इसलिए मैंने उन्हें इनस्विंग गेंद फेंकी। मुझे लगा कि गेंद उनके पैड पर लग जाएगी लेकिन उन्होंने इस गेंद को जाने दिया। अगली गेंद मैंने उन्हें आउट-स्विंगर फेंकी जिसपर कोहली के बल्ले का एज तो लगा लेकिन कैच छूट गया।

यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव था क्योंकि आप भारत जैसी बड़ी टीम के खिलाफ अपना डेब्यू कर रहे थे और किसी भी दूसरे मैच के अंतर में इसमें आपके ऊपर भी काफी दबाव रहता है। काफी अच्छा लगा कि मैंने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की।’

मैं थोड़ा घबराया हुआ था क्योंकि यह मेरा डेब्यू मैच था: नसीम शाह

नसीम शाह ने कहा कि, ‘भारत के खिलाफ टी20 डेब्यू को लेकर मेरी कुछ अच्छी यादें हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही काफी महत्वपूर्ण होता है। यह मेरा डेब्यू मैच था और मैं काफी घबराया हुआ था। लेकिन मेरे लिए अच्छी बात यह थी कि मैंने इससे पहले भी क्रिकेट खेला हुआ था। मैंने टेस्ट और वनडे खेला था जिसने मेरी काफी मदद की।’

नसीम शाह आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में खेलते हुए देखा जाएगा जिसकी शुरुआत आज यानी 17 फरवरी से हो रही है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए