'मैं ठीक हो रहा हूं' अपनी हेल्थ को लेकर Naseem Shah ने दिया बड़ा अपडेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं ठीक हो रहा हूं’ अपनी हेल्थ को लेकर Naseem Shah ने दिया बड़ा अपडेट

एशिया कप के दौरान भारत के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे नसीम

Naseem Shah (Image Credit- Twitter)
Naseem Shah (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी हेल्थ अपडेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बता दें कि इसको लेकर नसीम ने आज 4 अक्टूबर, बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है।

गौरतलब है कि नसीम शाह पिछले महीने एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ एक मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। तो वहीं जब नसीम की इंजरी के स्कैन हुए तो पता चला कि उनकी कंधे की सर्जरी होगी। तो वहीं हाल में ही उनकी सर्जरी हुई है, जिसमें उन्हें 6 हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी गई थी और उसके बाद उनके रिहैब की प्रक्रिया शुरू होगी।

तो वहीं अब एक वीडियो के माध्यम से नसीम शाह ने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है। इस वीडियो में नसीम ने कहा कहा है कि- अल्हम्दुलिल्लाह, मैं ठीक हो रहा हूं। आपकी प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं मेरी ताकत रही हैं। आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

देखें वीडियो

दूसरी ओर, आपको नसीम शाह के बारे में जानकारी दें तो वह इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी आक्रामण के एक महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। बता दें कि 20 वर्षीय नसीम शाह अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 17 टेस्ट, 14 वनडे और 19 टी-20 मैच खेल चुके हैं। तो वहीं इन मैचों के दौरान नसीम ने 51 टेस्ट, 32 वनडे और 15 टी-20 विकेट अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए