नए साल से पहले Virat Kohli को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा बयान आया सामने  - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए साल से पहले Virat Kohli को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा बयान आया सामने 

हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि कोहली कितनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं- नासिर हुसैन

Naseer Hussain and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Naseer Hussain and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रिकेट के नजरिए से साल 2023 काफी ज्यादा शानदार रहा है। इस साल की शुरूआत में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक लगाकर शानदार शुरूआत की, तो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

तो वहीं अब 35 वर्षीय खिलाड़ी साल 2024 में भी अपनी इस शानदार फाॅर्म को जारी रखना चाहेगा। दूसरी ओर, नए साल के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर नासिर हुसैन ने कोहली को बड़ी सलाह दी है। हुसैन का कहना है कि साल 2023 में कोहली तकनीकी तौर पर काफी सक्षम नजर आए हैं। इसके अलावा पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली दिमागी रूप से भी काफी कुशल नजर आए।

Virat Kohli को लेकर नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साल 2024 में विराट कोहली के क्रिकेट को लेकर नासिर हुसैन ने आईसीसी द्वारा रिलीज एक वीडियो के माध्यम से कहा- मेरे इस साल के मेगास्टार विराट कोहली हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है।

जाहिर तौर पर कोहली का वर्ल्ड कप 2023 शानदार रहा है। उसके द्वारा तोड़े गए सभी रिकाॅर्ड और अटेंशन के बीच, हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि कोहली कितनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

हुसैन ने आगे कहा- तकनीकी रूप से मैंने विराट कोहली को इस तरह से पहले कभी भी बल्लेबाजी करते नहीं देखा। गेंद खेलने के बाद उनके बल्ले से निकली आवाज, श्रीलंका के खिलाफ पारी।

मैं उसके द्वारा ऐसी खेली गई पांच पारियों के बारे में बता सकता हूं, जहां वो शानदार था। फिलहाल यह विराट और उनके क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छा संकेत है। इससे हम समझ सकते हैं उसके खेल और मानसिक स्थिति लाजबाव है। वह बस इसे जारी रखे।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, David Warner विदाई के लिए तैयार

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए