नासिर हुसैन जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन के सपोर्ट में आए नासिर हुसैन, कहा- इंग्लैंड ने उनको बाहर करके बहुत बड़ी गलती की

पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा कि वह पहले टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल करते।

Jimmy Anderson And Nasser Hussain (Photo Source: Twitter)
Jimmy Anderson And Nasser Hussain (Photo Source: Twitter)

अन्य क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट की तरह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से हैरान थे।

41 वर्षीय एंडरसन 183 मैचों में 690 विकेट के साथ टेस्ट में तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसमें उन्होंने 32 बार पांच विकेट हॉल भी लिया। फिर भी, मेहमान टीम थ्री-डाइमेंशनल स्पिन आक्रमण और एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड के साथ इस मैच में खेलने के लिए उतरी।

नासिर हुसैन ने जमकर की जेम्स एंडरसन की तारीफ

दूसरे दिन के खेला का अंत होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए, हुसैन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उपमहाद्वीप में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए, एंडरसन को खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ वर्षों में उपमहाद्वीप में एंडरसन का स्किल शानदार रहा है। एंडरसन जब टीम में होते हैं तो काफी अच्छे खिलाड़ी होते हैं।

वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान गेंदबाज हैं। मैंने मैच से पहले कहा था, मैं एंडरसन को खिलाता। मैं टीम के संतुलन से थोड़ा आश्चर्यचकित था क्योंकि रूट के साथ भारत में चार स्पिनर और एक सीमर है। एंडरसन आपको नियंत्रण देता है। ऐसा नहीं है कि आपको प्लेइंग XI में एंडरसन को ही रखना है आप ओली रॉबिन्सन को भी रख सके थे, टीम में सिर्फ एक और तेज गेंदबाज होना चाहिए था।”

एंडरसन ने 28 टेस्ट मैचों में 26.78 की औसत से 82 विकेट लेकर एशियाई उपमहाद्वीप में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। इस अनुभवी खिलाड़ी ने भारत में अपने 13 टेस्ट मैचों में 34 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की 2012/13 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान ओली रॉबिन्सन को मौका दे सकता था। उन्होंने कहा, “जब आप बाहर होते हैं तो हमेशा बेहतर खिलाड़ी होते हैं, एंडरसन काफी अच्छे खिलाड़ी थे और जब वह अंदर होते हैं तो वह काफी अच्छे खिलाड़ी होते हैं। वह इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान गेंदबाज हैं।”

close whatsapp