Ashes 2023: कप्तानों की जंग में नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स को चुना - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: कप्तानों की जंग में नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स को चुना

नासिर हुसैन ने दोनों कप्तानों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने ही अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है और टीम को काफी सपोर्ट किया है।

Ben Stokes, Nasser Hussain And Pat Cummins (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes, Nasser Hussain And Pat Cummins (Pic Source-Twitter)

जब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन से यह पूछा गया कि बेन स्टोक्स और पैट कमिंस के बीच कौन बेहतर कप्तान है तो उन्होंने इंग्लिश कप्तान का नाम लिया। हालांकि नासिर हुसैन ने दोनों कप्तानों की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने ही अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है और टीम को काफी सपोर्ट किया है।

एशेज 2023 में दोनों टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो बेन स्टोक्स ने अभी तक चार टेस्ट मुकाबलों में 360 रन बनाए हैं जबकि 3 विकेट हासिल किए हैं, वहीं पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 4 मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। यही नहीं पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसकी वजह से उनकी टीम में इस मैच में जीत दर्ज की थी।

बेन स्टोक्स की कप्तानी में उनकी टीम ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने डेली मेल के अपने कॉलम में कहा कि, ‘मेरा अभी भी यही मानना है कि जितना सबसे ज्यादा जरूरी है और इंग्लैंड टीम भी यह बात काफी अच्छी तरह से जानती है। उन्हें पता चल चुका है कि किस तरह से उन्हें मैच खेलना है और जीतना है। बेन स्टोक्स ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है उसको देखकर यह कहा जा सकता है कि टीम का बैलेंस बहुत ही सही है। लॉर्ड्स में जब टीम के 6 विकेट गिर चुके थे तब उन्होंने दबाव में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और आक्रमण क्रिकेट खेला था।’

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘हेडिंग्ले में जब सिर्फ एक विकेट बचा था तब बेन स्टोक्स ने टॉड मर्फी के खिलाफ आक्रमक क्रिकेट खेला था। इंग्लैंड के ‘bazball’ क्रिकेट कि मैं जमकर प्रशंसा करता हूं और बेन स्टोक्स की सोच की भी तारीफ करता हूं। यह बात साफ है कि वो इस समय चार्ज लिए हुए हैं। मैं पैट कमिंस के ऊपर बेन स्टोक्स को चुनना चाहूंगा।’

एशेज 2023 की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया अभी तक 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यह मैच अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान ने बेहतरीन वापसी की और मुकाबला जीता। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस समय दोनों टीमें एशेज 2023 का पांचवा मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेल रही है। अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है।

close whatsapp