टीम इंडिया को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा बयान कहा- 'उन्हें इयोन मोर्गन जैसे कैरेक्टर की जरुरत है' - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया को लेकर नासिर हुसैन का बड़ा बयान कहा- ‘उन्हें इयोन मोर्गन जैसे कैरेक्टर की जरुरत है’

नासिर हुसैन का मानना है कि नाॅक आउट मैचों में टीम इंडिया को अपनी एप्रोच बदलने की जरुरत है।

Nasser Hussain and Team India (Image Credit- Twitter)
Nasser Hussain and Team India (Image Credit- Twitter)

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई थी। साथ ही सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह टीम इंडिया हारी थी। उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठे थे, लेकिन वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन टीम के टी-20 विश्व कप में हुए हाल को लेकर खिलाड़ियों की कमी के बजाए, मानसिकता को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बुरी तरह से टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। और अब टीम इंडिया की इस हार को लेकर नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है।

नासिर हुसैन को लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत को खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन की वजह से हार नहीं, बल्कि खराब मानसिकता की वजह से हार मिली। साथ ही हुसैन ने कहा है कि टीम इंडिया को इयोन मोर्गन जैसी शख्सियत की जरूरत है।

नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि टीम इंडिया को लेकर नासिर हुसैन ने माइकल एथर्टन के साथ स्काई स्पोर्ट्स के एक चैट शो में बड़ा बयान दिया है। नासिर ने कहा कि, जब आप युवा खिलाड़ियो के बारे में बात करते है तो यह सिर्फ खिलाड़ी नहीं बल्कि एक मानसिकता की बात है। उन्हें इयोन मोर्गन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो वहां जाए और कहे बेफिक्र क्रिकेट खेलो।

इसके अलावा नासिर ने कहा कि 20 ओवर के गेम में आप 20 ओवर तक तेज और स्मैश क्रिकेट खेलना चाहते हैं। आप ऐसे खेलें जैसे आईपीएल में खेलते हैं, अटैकिंग क्रिकेट बेफ्रिक वाला। इसे आप भारत के लिए करें, चिंता न करे और पीछे से उन्हें कोई बैक करे कि अगर 120 पर आउट हो भी गए तो कोई बात नहीं, हम वापसी करेंगे।

उनके साथ यह पहली बार नाॅकआउट गेम में हुआ है- हुसैन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि यह टीम इंडिया के साथ पहली बार नाॅकआउट गेम में हुआ है, तो उन्हें अपने पुराने खेल की तरफ लौटना चाहिए। साथ ही नासिर को लगता है कि भारत ने द्विपक्षीय सीरीज में निडर क्रिकेट खेला लेकिन वे टी-20 विश्व कप 2022 में ऐसा नहीं कर पाए और इस वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। इसके अलावा नासिर ने कहा कि भारत को आक्रामक ब्रांड का क्रिकेट अपनाना चाहिए।

close whatsapp