आकाश मधवाल रोहित शर्मा

VIDEO: कप्तान होंगे हार्दिक MI के, लेकिन टीम के लीडर अभी भी रोहित हैं, आकाश मधवाल से जुड़ा ये वीडियो दे रहा है गवाही

आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने से पहले रोहित शर्मा से बात करते हुए नजर आए आकाश मधवाल।

Rohit Sharma and Akash Madiwal.(Source -Twitter/X)
Rohit Sharma and Akash Madiwal.(Source -Twitter/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 18 अप्रैल को एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हराया। चंडीगढ़ के यदविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और उनके हाथ में एक विकेट था। वहीं मुंबई की तरफ से गेंदबाजी आकाश मधवाल गेंदबाजी कर रहे थे।

193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स की पारी एक समय 14/4 पर लड़खड़ा रही थी। वे नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे लेकिन आशुतोष शर्मा की 28 गेंदों में 61 रनों की पारी ने उन्हें इस मैच को जीतने की उम्मीद दी। आखिरी ओवर में मेजबान टीम को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। वहीं मुंबई को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आकाश मधवाल को दी गई।

फिल्ड सेटिंग को लेकर हार्दिक की जगह रोहित शर्मा से बातचीत करते हुए दिखे आकाश मधवाल

आखिरी ओवर फेंकने से पहले मधवाल ने अपने पहले तीन ओवरों में 44 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। हार्दिक के पास एक ऑप्शन रोमारियो शेफर्ड का भी था लेकिन उन्होंने मधवाल पर भरोसा दिखाया। बड़ौदा के ऑलराउंडर ने प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज के साथ लंबी चर्चा की क्योंकि वे इस ओवर के लिए अच्छी फिल्ड सेट करना चाहते थे। लेकिन बाद में ऐसा लगा कि रोहित को फील्ड प्लेसमेंट पसंद नहीं आई और वह इसको लेकर गेंदबाज और कप्तान के पास बात करने के लिए पहुंचे।

दरअसल आखिरी ओवर से पहले फील्डिंग सेट करने को लेकर आकाश मधवाल, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि आकाश यहां पर कप्तान हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से फील्डिंग पोजिशन को लेकर बात कर रहे हैं।

इस दृश्य को देखने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी राय दी। तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने ओवर की शुरुआत वाइड यॉर्कर के साथ करनी चाही, लेकिन वह लाइन पर काबू नहीं रख सके और इस तरह से पंजाब किंग्स को एक अतिरिक्त रन मिल गया। वहीं अगली गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में कगिसो रबाडा रन आउट हो गए और अंत में जैसे-तैसे मुंबई इंडियंस ने मैच 9 रनों से अपने नाम किया।

close whatsapp