जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में महिला बल्लेबाजों में टाॅप पर पहुंची नट सीवर ब्रंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में महिला बल्लेबाजों में टाॅप पर पहुंची नट सीवर ब्रंट

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। 

Nat Sciver-Brunt (Image Credit- Twitter)
Nat Sciver-Brunt (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी नट सीवर ब्रंट जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की श्रेणी में टाॅप पर पहुंच गई हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब ब्रंट अपने करियर में बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंची हैं। उन्हें हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज सीरीज में प्रदर्शन करने का फायदा पहुंचा है।

गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को टनटन में हुए वनडे मैच में नट सीवर ब्रंट ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 129 और उससे पहले 111 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अब जाकर उन्हें इस प्रदर्शन का फायदा पहुंचा है।

ऑलराउंडर श्रेणी में भी टाॅप पर पहुंची ब्रंट

दूसरी ओर आपको बता दें कि नट सीवर ब्रंट बल्लेबाजों की श्रेणी में टाॅप स्थान हासिल करने के बाद ऑलराउंडर श्रेणी में भी वनडे क्रिकेट में टाॅप पर पहुंच गई हैं। वह इस समय वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज से 39 रेटिंग पाॅइंट आगे हैं।

इसके अलावा ऑलराउंडरों की श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को भी फायदा पहुंचा है। वह करियर बेस्ट रैंकिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा गार्डनर को बल्लेबाजों की श्रेणी में भी फायदा हुआ है। पांच अंको की बढ़त के साथ वह 21वें स्थान पर आ गई हैं।

इसके अलावा बल्लेबाजी श्रेणी में और खिलाड़ी जिनकी स्थिति में ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग जारी होने के बाद बदलाव हुआ है, उसमें इंग्लैंड की डैनी वायन तीन पायदान के सुधार के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गई हैं। तो ताहिला मैग्रा 32वें स्थान पर आ गई हैं। दूसरी ओर गेंदबाजों की श्रेणी में इंग्लैंड की लेग स्पिनर चार्ली डीन दो पायदान के सुधार के साथ 13वें स्थान पर आ गई हैं।

close whatsapp