नाथन लियोन के क्रिकेट करियर का लक्ष्य है इंग्लैंड में एशेज जीतना और भारत को भारत में हराना
7 जून 2023 से भारत के खिलाफ WTC फाइनल में खेलते हुए नजर आएंगे नाथन लियोन
अद्यतन - मई 25, 2023 4:35 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन अपने क्रिकेट करियर में क्या हासिल करना चाहते हैं, वो अब उन्होंने अपने फैंस को बता दिया है। बता दें कि लियोन अपने क्रिकेट करियर को विराम देने से पहले भारत को भारत और इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतना चाहते हैं।
गौरतलब है कि इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी 7 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए यूके पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मैच से पहले नाथन लियोन ने बड़ा बयान दिया है। लियोन ने संकेत दिया है कि वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ओर से साल 2027 तक क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
नाथन लियोन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से पहले नाथन लियोन ने 7News पर बड़ा बयान दिया है। लियोन ने कहा- अभी करियर में कोई भी रुकने वाली रेखा नहीं हैं, मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं इतने विकेट हासिल करने के बाद, खेलना छोड़ दूंगा। फिल्हाल में सीख रहा हूं, हर दिन बेहतर होने की कोशिश कर रहा हूं और सच में अपने खेल का आनंद उठा रहा हूं।
लियोन ने आगे कहा- भारत में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, लेकिन यह कुछ ऐसा कि जिसके दोबारा सक्षम होने पर मुझे अच्छा लगेगा। मेरा सपना भारत में भारत के खिलाफ जीत और इंग्लैंड में एशेज व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है।
दूसरी ओर आपको नाथन लियोन के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट की बजाए, रेड बाॅल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं। वह अब तक कंगारू टीम के लिए 119 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें वह 31.23 की औसत और 2.92 की इकाॅनमी से 482 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।